क्रांति चौक के राजा की विसर्जन शोभायात्रा बनी आकर्षण का केन्द्र
बालासाहेब ठाकरे चौक पर बाप्पा का स्वागत कर की महाआरती
चांदुर रेलवे/ दि.21– शहर की क्रांति गणेश मंंडल के राजा की विसर्जन शोभायात्रा में विविध आकर्षक झांकियां बनी आकर्षण का केन्द्र ढोल ताशे के गजर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा को देखने नागरिकों की भीड उमडी. क्रांति चौक गणेश मंडल द्बारा पिछले 50 वर्षो से गणेशोत्सव के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन जैसे समाज प्रबोधन, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर और बच्चों के कलागुणों को बढाने की दृष्टि से भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन 10 दिनों तक किया जाता है.
लोकमान्य तिलक के विचारों से प्रेरित 50 वर्ष पूर्व क्रांति चौक गणेश मंडल की स्थापना की गई थी. हर साल मंडल द्बारा विविध धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. जिसे देखने भारी भीड उमडती है. विविध प्रकार की झांकियां, भजन मंडल, टाल मृदंग, ढोल ताशा पथक तथा डीजे के गजर में क्रांति चौक के राजा की विसर्जन शोभायात्रा शहर के क्रांति चौक से निकाली गई और जब शोभायात्रा बालासाहेब ठाकरे चौक पर पहुंची. यहां जमकर आतिशबाजी कर बाप्पा की मूर्ति को युवा नेता पप्पू भालेराव, नंदा वाधवानी ने पुष्पमाला अर्पित कर स्वागत किया और महाआरती की गई तथा बाप्पा को शिवनी तालाब पर भावभिनी विदाई दी गई.
इस समय मंडल अध्यक्ष नितीन गोखले, पूर्व नगर सेवक सचिन जयस्वाल, नितीन कोकाटे, रूपम जयस्वाल, श्याम जाधव, शुभम जाधव, उमेश गोखले, अमित तडोकार, पिंटू तडोकार, लोकेश मानकर, अतुल दामले, अतुल खेरकर, गौरव मोरे, स्वप्निल खेरकर, आदर्श जैन, प्रवीण खेरकर, अर्जुन गजपुरिया, विजय गजपुरिया, हरीश जालान, प्रणव चवरे, कृष्णा तिवारी, योगेश इंद्रावने, अथर्व सालपे, अभिषेक काले, ओम तडोकार, रूद्र जयस्वाल सहित सभी मंडल के सदस्य उपस्थित थे.