छत्री तालाब के विसर्जन स्थल का किया गया मुआयना
पुलिस व मनपा अधिकारियों का रहा मुआयने में समावेश
अमरावती /दि.1– आगामी 19 सितंबर से 10 दिवसीय गणेशोत्सव का प्रारंभ होगा तथा 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के पर्व पर गणेश प्रतिमाएं विसर्जित की जाएगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए आज शहर पुलिस आयुक्तालय व मनपा प्रशासन के अधिकारियों ने घरेलू गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु छत्री तालाब पर बनाए जाने वाले विसर्जन स्थल का संयुक्त रुप से मुआयना किया. इस समय शहर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली तथा मनपा उपअभियंता बोबडे ने विसर्जन स्थल पर सुविधा के साथ ही सुरक्षा संबंधित इंतजाम करने को लेकर चर्चा की. जिसके तहत विसर्जन स्थल पर आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्तें, रात के समय प्रकाश व्यवस्था हेतु लाइटींग, पूरे परिसर पर नजर रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे, दिशा-निर्देश जारी करने हेतु अनाउन्समेंट की व्यवस्था, भीडभाड को टालने हेतु बैरिकेटींग तथा वाहनों को खडा करने के लिए पार्किंग स्थल आदि की व्यवस्था करने के संदर्भ में चर्चा करते हुए पूर्व तैयारी शुरु करने का निर्णय लिया गया.
इस समय शहर यातायात पुलिस विभाग के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त मनीष ठाकरे तथा राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा दातालकर भी उपस्थित थे.