अमरावती/दि.१४ – अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की पुनर्रचना बीते शुक्रवार को की गई. इसमें मुकूल वासनिक का नेतृत्व टॉप ५ में शामिल हुआ है. कांग्रेस पार्टी की कमान जिन प्रमुख छह व्यक्तियों को सौंपी गई उसमें वासनिक पांचवे स्थान पर है. इसके अलावा कांग्रेस वर्किंग कमीटी ने मुकूल वासनिक कायम है, उनका महासचिव पद भी कायम रखा गया है. मुकूल वासनिक की ओर मध्यप्रदेश का पूर्ण प्रभाग दिये जाने का इसमें उल्लेख है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमीटी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किये गए पत्र के अनुसार कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस चलाने के लिए छह लोगों की एक विशेष कमीटी गठित की है. इसमें ए.के.एंटोनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, के.सी.वेणुगोपाल, मुकूल वासनिक और रणदीप सिंह सुर्जेवाला का नाम शामिल किया गया है. इसके अलावा २२ सदस्य कांग्रेस वर्कींग कमीटी में भी वासनिक का स्थान कायम रखा गया है और जो महासचिव चुने गए उसमें पहले क्रमांक पर महासचिव के रुप में मुकूल वासनिक का नाम है. इसी तरह उनकी ओर मध्यप्रदेश का पूर्ण प्रभाग सौपा गया है.
किशोर बोरकर ने किया वासनिक का अभिनंदन
अमरावती शहर जिला कांग्रेस के शहराध्यक्ष किशोर बोरकर यह मुकूल वासनिक के कट्टर समर्थक है. किशोर बोरकर ने मुकूल वासनिक का अभिनंदन किया है. मुकूल वासनिक को पार्टी में बडी जिम्मेदारी सौंपी जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनीया गांधी का शहराध्यक्ष किशोर बोरकर ने आभार व्यक्त किया.