अमरावतीमहाराष्ट्र

शानदार रहा लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम व लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम किंग्स का पदग्रहण समारोह

8 नये सदस्य जुडे प्रीमियम परिवार से

अमरावती/दि.1- शानदार रहा लॉयन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम तथा लॉयन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम क्वींस का पदग्रहण-समारोह राहुल चड्ढा प्रीमियम तथा डॉ. सरिता खत्री क्वींस के अध्यक्ष बने. इस अवसर पर – 8 नए सदस्य प्रीमियम परिवार से जुड़े. समाज सेवा में अमरावती के सबसे बड़े लॉयन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम तथा लॉयन्स क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम क्वींस के शानदार पदग्रहण समारोह का 31 जुलाई 2024 को होटल ग्रैंड महफिल में आयोजन किया गया. कार्यक्रम में इंस्टालिंग ऑफिसर के रूप में सुप्रसिद्ध मानसोपचार तज्ञ, भारतीय मानसोपचार तज्ञ संघटना के अध्यक्ष तथा पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन डॉ लक्ष्मीकांत राठी ने अपने चिर परिचित अंदाज से नई कार्यकारिणी विशिष्ट अतिथि के रूप में नई कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई. डॉ राठीने दोनों क्लब द्वारा किये गए समाज कार्योकि तारीफ की. उन्होंने उनके जीवन की सफलता का श्रेय लायंस इंटरनेशनल को दिया. द्वितीय उप-प्रांतपाल विलास साखरे ने अपने संभाषण में दोनों क्लब्स द्वारा किये जा रहे समाज कार्योंकी सराहना की. उन्होंने प्रांत द्वारा दोनों क्लब्स को हरसंभव मदत करने का आश्वासन दिया. रीजन चेयरपर्सन सीए रतन शर्मा ने ऋषिकेश भागवतकर, अर्पित गोयनका, कुशल मालपानी, प्रदीप कोल्हे तथा अदनान हसनजी को प्रीमियम परिवारसें जोड़ा. झोन चेयरपर्सन हर्षद जावरकर ने अपने संभाषण में नई कार्यकारिणी से लायंस के ग्लोबल पॉइंट्स पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया. शपथ विधि के पश्चात प्रीमियम क्लब के तरफ से ज्योत्स्ना अटाला इस होनहार खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर पर पिस्टल स्पर्धा हेतु पिस्टल लेने के लिए 1 लाख की मदत दी गई. डॉ निक्कू खालसा द्वारा अमरावती कैंसर हॉस्पिटल को एयरबेड दिया गया है. डॉ लक्ष्मीकांत राठी ने ब्राह्मणवाड़ा गोविंदपुर मंदिर संस्थान को 50 हजार का दान दिया. तथा मनीष खण्डेलवाल के माध्यम से अगस्त महीने में 5000 पौधे लगाने का प्रण लिया गया. कार्यक्रम की शुरूआत में वर्तमान अध्यक्ष हर्षद जावरकर सभी अथितियों का इस्तकबाल किया. उपरांत साल भर किये गए डॉ. सामाजिक कार्यों का लेखा-जोखा सचिव आशीष पेटे तथा कोमल दंडाले ने द्वारा सदन सामने रखी गई. कार्यक्रम का संचालन सनमित कौर बग्गा तथा कोमल दंडाले ने किया. आभार प्रदर्शन ऋषभ चांडक ने किया. नई कार्यकरिणी का डॉ. आशीष साबू, डॉ. पंकज धुंडियाल, राजेंद्र जाधव, डॉ. निक्कू खालसा, डॉ कोठारी, सतवंतसिंह मोंगा, डॉ योगेश झंवर, रतनदीप सिंह बग्गा, हर्षद जावरकर, डॉ गोपीचंद भामोरे, गोपाल पनपालिया, मनोज भेंडे, डॉ नितिन धांडे, विनोद अग्रवाल,श्रीकांत टेकाडे,मनीष दारा, रविन्द्र सिंघ सलूजा, राज सिंघ छाबड़ा,आशीष पेटे,डॉ रोहन देशमुख, मनीष खंडेलवाल, प्रियेश पोपट,सारंग राऊत, अंगद देशमुख,पंकज छाबड़ा, राजेश छाबड़ा,रोहित खुराना, सोहित चौधरी,निकुंज राजा, अभिषेक राजा,पीयूष आडवाणी, संकेत महल्ले, संजय देशमुख, अनिरुद्ध लड्ढा,मयूर अग्रवाल, रविश सरवैय्या, गोविंदा केला,डॉ अमित जाजू, गिरीश खत्री, अमन तलडा, धवल शाह, कौशल सारडा,गौरव सिसोदिया ,अभिमन्यु राठी ,अनिल अग्रवाल ,अनुराग केला , दीपक असरानी ,दिलीप जीवतानी, शैलेश पटेल, महेश हेमराजानी, नवलजीतसिंह उबोवेजा, डॉ आनंद काकानी ,डॉ आशीष मशानकर ,नमनदीप सलूजा ,डॉ गोपाल बेलोकर ,डॉ नीरज राघानी , डॉ सतीश गुप्ता , डॉ सौरभ लांडे ,डॉ सोहल बारी ,डॉ नितिन राठी , हैनी अरोरा ,जूझर सैफी ,शशि खत्री ,मंगेश खेड़कर ,नरेंद्र भराणी ,रोहित गद्रे , तेजस पोपट, प्रतीक हेडा ,पुरुषोत्तम राठी, शशांक सिकची, शेखर वर्मा ,तेजस पोपट ,विनय तन्ना , तेजस अंबाडकर ,विनोद भोजवानी ,गजानन पाटिल ,कपिल खरपे , प्रवीण धवले ,सुरेश मालविया , छाया दंडाले, कोमल दंडाले, गगनदीप खालसा, सनमीत कौर बग्गा, डॉ संध्या कोठारी,डॉ शिल्पा दारा , उज्ज्वला सारडा, शीतल काळबांडे, कुमुदिनी ढोबले आदि ने अभिनंदन किया.

 

Back to top button