अमरावती

उपराष्ट्रपति के बारे में टिप्पणी की घटना बेहद निंदनीय : सांसद बोंडे

अमरावती/दि.23– इंडिया आघाडी के सांसदों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड के शारीरिक व्यंग्य पर टिप्पणी कर उनका अपमान किया है. यह घटना बेहद निंदनीय है. भारत यह अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगा. इसके लिए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने जानकारी दी है कि, जगदीप धनखड एक किसान परिवार व जाट समुदाय से है. इसके साथ ही वह वरिष्ठ नागरिक है. और संवैधानिक पद पर कार्यरत है. अगर ऐसे व्यक्ति की आलोचना होती है तो यह बात बहुत गलत है.जब उपराष्ट्रपति का अपमान किया जा रहा था, तो कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे. अब तक बडों का सम्मान होता था, उनका अपमान करना हमारी संस्कृति नहीं है. बुजुर्गों के अपमान की घटनाएं पहले भी होती रहीं है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी अपमान हो चुका है. इंडिया आघाडी के सांसदों को बडों का अपमान करने की आदत है. उपराष्ट्रपति का अपमान भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. इसे किसान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे, यह चेतावनी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अनिल बोंडे ने दी है.

Related Articles

Back to top button