अमरावतीमुख्य समाचार

जिलेे में धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने की घटनाएं बढने लगी

सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

* अचलपुर, सरमसपुरा व अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया का दुरुपयोग
अमरावती/ दि.20– जिले में वॉट्सएप, इस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर धार्मिक, सामाजिक तेढ निर्माण करने की घटनाएं लगातार उजागर हो रही है. अचलपुर, सरमसपुरा और अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर धार्मिक तेढ निर्माण करने वाले पोस्ट करने के अपराध में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
विगत 13 अप्रैल को अचलपुर पुलिस थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने फेसबुक स्टोरी में तेढ निर्माण करने वाली पोस्ट किया. इस पर अचलपुर पुलिस ने धारा 295 (अ) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसी तरह 19 अप्रैल को सरमसपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लडके ने वॉट्सएप स्टेटस में धार्मिक तेढ निर्माण करने वाली पोस्ट रखा, पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 153 (अ), 188 के तहत अपराध दर्ज किया. ऐसे ही अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने वॉट्सएप स्टेटस में धार्मिक तेढ निर्माण करने वाली पोस्ट रखने के कारण अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा 153 (अ), 295 (अ) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई.

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर
वॉट्सएप, इंस्टाग्राम, फेकबुक जैसे सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है. सोशल मीडिया पर जातिय, धार्मिक, सामाजिक तेढ निर्माण करने वाली, भावनाओं पर आघात पहुंचाने वाले फोटो, वीडियो, मैसेज करने, स्टेटस रखने, स्टोरी रखने, शेअर करने, लाइक करने, कॉमेंट्स करना यह कानूनी अपराध है. ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ऐसा कृत्य करते हुए कोई दिखाई देता है तो समीपस्थ पुलिस थाने व पुलिस अधिक्षक कार्यालय को जानकारी दे.
– शशिकांत सातव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अमरावती

Related Articles

Back to top button