एकता आभूषण में दूसरे दिन भी जारी रही आयकर विभाग की कार्रवाई
आयकर अधिकारी दो दिन से शोरुम के कम्प्युटरों सहित दस्तावेजों को खंगाल रहे

* अमरावती सहित अकोला व परतवाडा के प्रतिष्ठानों पर गत रोज एक साथ पडा था छापा
अमरावती/दि.15 – गत रोज एकता आभूषण नामक ज्वेलर्स के अमरावती सहित अकोला व परतवाडा स्थित तीनों प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग के दलों द्वारा एक साथ छापा मारा गया था और यह कार्रवाई आज दूसरे दिन भी लगातार जारी रही. जिसके तहत आयकर अधिकारियों द्वारा एकता आभूषण के तीनों शोरुम में स्थित कम्प्युटरों को खंगाला जा रहा है. जिसके बाद तीनों ही स्थानों पर स्टॉक सहित तमाम दस्तावेजों व कागजपत्रों की जांच-पडताल शुरु की गई है. इस कार्रवाई की वजह से अमरावती, परतवाडा व अकोला सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र के व्यापार क्षेत्र में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त रहा.
बता दें कि, मुलत: परतवाडा से वास्ता रखनेवाले अटलानी परिवार के अमरावती, अकोला व परतवाडा के साथ ही यवतमाल में भी एकता आभूषण के नाम से सोने-चांदी के आभूषणों वाले प्रतिष्ठान है. बुधवार की सुबह आयकर विभाग के पथक ने अमरावती में जयस्तंभ चौक मार्ग पर सहकार भवन के पास स्थित प्रतिष्ठान के साथ ही परतवाडा व अकोला के प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा. जिसके लिए 6-6 अधिकारियों का समावेश रहनेवाले तीन स्वतंत्र पथक तैयार किए गए थे. जिनमें स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही नागपुर व नाशिक के अधिकारियों का भी समावेश था. गत रोज स्थानीय जयस्तंभ चौक मार्ग स्थित एकता आभूषण प्रतिष्ठान का शटर दोपहर के वक्त अचानक ही नीचे खिंच लिया गया तथा प्रतिष्ठान में काम करनेवाले सेल्स मैन व सेल्स गर्ल्स को छुट्टी देकर घर जाने हेतु कहा गया. जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने एकता आभूषण के शोरुम में रखे कम्प्युटरों के साथ ही दुकान में स्थित सोने व चांदी के स्टॉक सहित नकद रकम एवं आर्थिक लेन-देन से संबंधित सभी दस्तावेजों को खंगालना शुरु किया गया.
छापे की इस कार्रवाई में आयकर विभाग के सहायक आयुक्त सतीश गावंडे व निरीक्षक राम प्रवेश का मुख्य रुप से समावेश है. सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग द्वारा फिलहाल एकता आभूषण के तीनों प्रतिष्ठानों में सर्वे किया गया है तथा जांच-पडताल पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी पता चला है कि, आयकर विभाग के पथकों द्वारा फिलहाल एकता आभूषण नामक ज्वेलरी शोरुम से किसी भी तरह के ज्वेलरी स्टॉक अथवा दस्तावेजों को जब्त नहीं किया गया है.
* गत रोज तीन वाहनों में सवार होकर पहुंचा था आयकर अधिकारियों का दल
जानकारी मिली है कि, गत रोज सुबह आयकर विभाग का एक पथक तीन वाहनों के साथ अचानक ही एकता आभूषण शोरुम पर पहुंचे. जिन्होंने दुकान के भीतर पहुंचकर अपना परिचय देते हुए दुकान में स्थित आभूषण के स्टॉक व रकम सहित डिजिटल डेटा, खरीदी-विक्री के बील व संपूर्ण व्यवहार के कागजातों की जांच-पडताल करनी शुरु की. इसी तरह एकता आभूषण के परतवाडा व अकोला स्थित प्रतिष्ठानों पर भी आयकर विभाग के पथकों द्वारा छापे मारे गए. वहीं यह जानकारी भी सामने आई कि, अमरावती, अकोला व परतवाडा स्थित प्रतिष्ठानों पर छापा पडने के बाद यवतमाल शहर के मेन लाइन परिसर स्थित एकता ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान को बंद कर दिया गया.
* फर्जी बिलिंग का संदेह
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को संदेह है कि, इन प्रतिष्ठानों में कुछ फर्जी बिलिंग व दस्तावेजों के जरिए कर की चोरी की जा रही है. जिसका पता लगाने हेतु आयकर विभाग द्वारा विगत दो दिनों एकता आभूषण के सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. जिसके चलते जिले के सभी सराफा व्यापारियों में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.