अमरावती

प्रकल्पग्रस्तों के अधूरे कार्य १५ अक्तूबर तक पूर्ण किए जाए

जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए अधिकारियों को निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – पुर्नवसित गांंवठाण के हस्तांतरण के पात्र लाभार्थियों को नागरी सुविधा १५ अक्तूबर तक पूर्ण की जाए. ऐसे निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने अधिकारी व कर्मचारियों को दिए. जिलाधिकारी नवाल जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित पुर्नवसन के कार्यो को लेकर बुलायी गई समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. जिसमें दोनो ही प्रकल्प के अधिकारी सहित कर्मचारी उपस्थित थे. बैठक में जिलाधीश नवाल ने कहा कि बेंबला प्रकल्प अंतर्गत एकलारा, झिवले, बेलोरा, बेरड, घुईखेड, सावंगा, टिटवा यह ७ गांव है. तथा निम्न वर्धा प्रकल्प अंतर्गत वरुड बगाजी, येरली, शिदोडी, तुलजापुर, चिंचपुर, हाणपुर, धारवाडा, दुर्गवाडा, पिंपलखुडा ९ गांव है. इन सभी बाधित गांवों की संख्या १६ है.
गांव के इन प्रकल्पग्रस्तों को जमीन का वितरण किया गया है. इन १६ गांव के अधिकार अभिलेख सात-बारह तैयार करने का कार्य शुरु है. ५ गांव के प्रस्ताव पारित कर उपविभागीय अधिकारी को भिजवा दिए गए है. जिसमें सांवगा व टिटवा के काम २० सिंतबर तक पूर्ण होंगे. बाकि बचे आधे गांव के काम १५ अक्तूबर क पहले निपटाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए. समीक्षा बैठक में जिलाधीश नवाल ने आगे कहा कि निम्र वर्धा प्रकल्प अंतर्गत येरली व चिंचपुर में बार-बार लिक हो रही पाइपलाइन जीवन प्राधिकरण तत्काल बदले. जलापूर्ति योजना जिलापरिषद व ग्रामपंचायत को हस्तातंरित करें. शिदोडी अंतर्गत नाले का काम भी पूर्ण करें. शिदोडी गांव के पीछे स्थित नाले का गाल निकाले आदि कामों को १५ अक्तूबर के पहले पूर्ण किए जाने के निर्देश समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए.

Related Articles

Back to top button