वाहनों के लिए पेट्रोल में इथेनॉल का बढना खतरनाक
अमरावती डीलर एसोसिएशन की बैठक में चर्चा

अमरावती/दि.21- दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों के खराब होने का प्रमाण इसलिए बढ़ता जा रहा है कि वाहनों में पेट्रोल में डाले जाने ोवाले इथेनॉल का प्रतिशत पहले की तुलना में बहुत ज्यादा हो गया है. यही अधिकता वाहन को खराब कर रही है. पेट्रोल में इथेनॉल ज्यादा मात्रा में मिलाने से वाहन के अंदरूनी हिस्से में खराबी आ जाती है. इस मुद्दे पर पिछले दिनों अमरावती डीलर एसोसिएशन की बैठक में अमरावती के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों के सभी डीलरों ने शिरकत की. बैठक में पेट्रोल तथा डीजल की वजह से दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों के खराब होने की बढ़ती संख्या पर व्यापक चर्चा हुई.
बैठक में शामिल लोगों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा इस मुद्दे पर स्थायी समाधान निकालने पर चर्चा हुई. वाहनों में डाले जाने वालो इथेनॉल के कारण ईंजन खराब होने की जानकारी पर भी बैठक में चर्चा की गई. बैठक में बाहनों के खराब पिकअप, ईंजन फटने समेत कई विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि सरकार के निर्देश पर पेट्रोलियम कंपनियां अब पेट्रोल में इथेनॉल की मात्रा 20 प्रतिशत बढ़ा दी है. उल्लेखनीय है कि इथेनॉल की ज्यादा मात्रा के कारण दो पहिया वाहनों का कॉबोरेटर खराब हो जाता है. इस वजह से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. पिछले कुछ दिनों में हजारों मोटरसाइकिलों में जाम की समस्या सामने आई है. इस वजह से वाहन चालकों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है.
पहले दो उसके बाद पांच और उसके बाद 10 प्रतिशत इथेनॉल पेट्रोल में मिलाया जा रहा है, जिससे परेशानी खड़ी हो रही है. वाहनों में आने वाली परेशानी को नज़रअंदाज करते हुए पेट्रोल में इथेनॉल का प्रतिशत सीधे 20 प्रतिशत कर दिया गया. इथेनॉल के चिपचिपे होने की वजह से कॉबोरेटर के एक्सिलेटर की सलाइड भी जाम हो रही है. इस वजह से दुर्घटना होने की अशंका से आशंका बनी रहती है. जाम होने की स्थिति में पुरुषों की तुलना महिला वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि यह समस्या अमरावती, यवतमाल, वाशिम, अकोला तथा बुलढाणा में ज्यादा है. यह समस्या धीरे-धीरे पूरे विदर्भ की होती जा रही है. रजीत बंड की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शीतल लुनावत (कुशल ऑटो, बजाज) सुरेश भंडारकर (ब्रेयर्स मोटर्स), श्याम कलंत्री ( मुरली टोवैटा), कृष्णा चांडक (गिरनार होंडा), राहुल भाराणी (नंदा मोटर्स), चेतन व्यास (एच.बी. यामाहा), तिलक काकडे (केतन हुडांई), प्रवीण कडू (जायका मोटर्स), पवन गट्टानी (जे.पी.ए), योगेश राठी (राठी सुजुकी), हेमंत जाधव (जाधव टीवीएस) आदि उपस्थित थे.