चांदूर रेल्वे पुलिस के हत्थे चढा कुख्यात सेंधमार
कोविड संक्रमित महिला के घर में की थी सेंधमारी
-
फिल्मी स्टाईल में पकडा गया
चांदूर रेल्वे/प्रतिनिधि दि.१४ – कोविड संक्रमित रहने के चलते अस्पताल में भरती महिला के घर में सेंधमारी करते हुए नकद राशि व किमती जेवरात चुरानेवाले आरोपी को चांदूर रेल्वे पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.
जानकारी के मुताबिक चांदूर रेल्वे थाना क्षेत्र के चांदूरवाडी परिसर निवासी सेवानिवृत्त वन मजदूर 65 वर्षीय महिला कुछ दिन पहले कोविड पॉजीटीव पायी गयी थी. जिसके चलते उसे इलाज हेतु कोविड केयर सेंटर में भरती होना पडा. इस महिला के घर पर उसकी पेन्शन के 1 लाख रूपये रखे हुए थे, जो उसने अपने किसी निजी काम के लिए बैंक से निकाले थे. महिला के कोविड सेंटर में भरती होने के बाद मंगेश सलामे उर्फ गब्बर नामक आरोपी उसके घर में घुसा और 1 लाख रूपये की रकम सहित अलमारी में रखे किमती जेवरात भी चुराकर फरार हो गया. अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचने पर इस वृध्द महिला के ध्यान में चोरी की बात आयी और उसने तुरंत ही मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए अपनी जांच-पडताल शुरू की और मुखबीरों से मिली जानकारी के आधार पर गब्बर उर्फ मंगेश सलामे को गिरफ्तार किया. जिसने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इस चोरी की वारदात की कबूली दी. पश्चात आरोपी को रविवार की दोपहर अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे दो दिन तक पीसीआर में रखने के आदेश जारी हुए. यह कार्रवाई थानेदार मगन मेहते के मार्गदर्शन में एपीआय विक्रांत पाटील व शुध्दोधन उमाले द्वारा की गई है.