कुख्यात मोबाइल लूटेरे तीन आरोपी गिरफ्तार करने का मामला
पुलिस कस्टडी के दौरान चोरी के 27 मोबाइल बरामद
* राजापेठ डीबी स्क्वाड ने बडनेरा से किया था गिरफ्तार
अमरावती/ दि.18– राजापेठ पुलिस थाने के डीबी स्क्वाड की टीम ने गुप्तचर की सूचना के आधार पर 15 अप्रैल के दिन बडनेरा के तीन कुख्यात मोबाइल लूटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 चोरी के मोबाइल भी बरामद किये थे. इस दौरान आरोपी रेहान खान हमीद खान , शेख सलीम शेख युसूफ व अनिल उत्तमराव तायडे से पुलिस कस्टडी के दौरान पुलिस ने 27 चोरी के मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की है. मोबाइल चोरों ने बताया कि, इन तीन आरोपियों में से एक आरोपी रास्ते में झपट्टा मारकर मोबाइल लूटता था और दो चोर चोरी के मोबाइल बेचने का काम करते थे. पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल चोरी के ऐसे और कई मामले उजागर होंगे. फिलहाल पुलिस की गहन तहकीकात शुरु है.
रेहान खान हमीद खान (26), शेख सलीम शेख युसूफ (30, दोनों अलमास नगर, बडनेरा) व अनिल उत्तमराव तायडे (42, राहुल नगर, बडनेरा) यह गिरफ्तार किये गए तीनों कुख्यात मोबाइल लूटेरों के नाम है. इन दिनों शहर में राह चलते युवक, युवती, महिला, पुरुष के हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल लूटने की घटनाएं लगातार उजागर हो रही है. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस मोबाइल लूटेरों की तलाश में थी. इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजापेठ डीबी स्क्वाड ने तीनों लूटेरों को बडनेरा से धरदबोचा. इतना ही नहीं तो तीनों के पास से पहले ही दिन 13 चोरी के मोबाइल भी बरामद किये थे. तीनों आरोपियों में से रेहान खान राहजनी कर मोबाइल लूटता था और शेख सलीम व अनिल तायडे चोरी के इन मोबाइलों को बेचने का काम करते थे, ऐसा उन्होंने पुलिस के समक्ष कबुला. इस दौरान अदालत से पुलिस कस्टडी मिलने के बाद पुलिस व्दारा कडी पूछताछ करने पर पुलिस ने उनके पास से अब तक 27 चोरी के मोबाइल बरामद कर लिये है.