अमरावती

कुख्यात मोटरसाइकिल चोर तीन आरोपी धरे गए

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की तलेगांव दशासर में कार्रवाई

* 2.15 लाख रुपए कीमत की 8 मोटरसाइकिल बरामद
अमरावती/ दि.11– ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल चुराने वाले तीन चोरों को धरदबोचा. पुलिस ने छापा मारकर आरोपी शेख नाजीम, राजेंद्र भेदे, रामू भेले के पास से 2 लाख 15 हजार रुपए कीमत की चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है.
शेख नाजीम शेख कासीम (27), राजेंद्र विजय भेदे (23) व रामू किसना बेले (27, सभी तलेगांव दशासर, तहसील धामणगांव रेलवे) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात चोरों के नाम है. ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, तलेगांव दशासर के तीन व्यक्ति संदेहास्पद तरीके से मोटरसाइकिल लेकर घुम रहे है. वे अपनी पास की मोटरसािइकल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को धरदबोचा. उनके पास रखी मोटरसाइकिल के दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करने पर वे पुलिस को गुमराह करने लगे. जब पुलिस ने कडी पूछताछ की तो उन्होंने चोरी का अपराध कबुलते हुए पुलिस को बताया कि, अकोला, शिंणापुर (नांदगांव खंडेश्वर), तलेगांव दशासर, धनोडी, अमरावती शहर परिसर से उन्होंने मोटरसाइकिल चुराई है. आरोपियों के पास से 2 लाख 15 हजार रुपए कीमत की 8 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को माल समेत कुर्हा पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नितीन चुलपार, अमलदार नंदलाल लिंगोट, अमित वानखडे, प्रमोद खर्चे, प्रवीण अंबाडकर, हर्षद घुसे, नेवारे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button