अमरावती

पोंगा नामक कुख्यात चोर को नागपुर से पकडकर अमरावती लाया

38 ग्राम सोना बरामद, कल तक पुलिस कस्टडी

राजापेठ पुलिस को मिली बडी सफलता
अमरावती/दि.19 – पुलिस की नाक में दम करने वाले कुख्यात चोर पोंगा को राजापेठ पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर अमरावती लाने में सफलता पायी है. पुलिस ने उसके पास के 38 ग्राम सोने के गहने बरामद किए है. न्यायालय में पेश करने पर अदालत ने उसे कल 20 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. पुलिस को उम्मीद है कि, पोंगा के पास से कई ओर चोरी के अपराध उजागर होंगे. पुलिस इस दिशा में तहकीकात कर रही है.
नागपुर में चोरी के अपराध में पोंगा नामक आरोपी को नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस पोंगा ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले ठाकरे परिवार के यहां कुछ दिनों पहले करीब 3 लाख रुपए कीमत के गहने और नगद राशि चूरा लिया था. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी पोंगा की तलाश कर रही थी. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि, चोरी के अपराध में पोंगा को नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तब पुलिस ने अदालत से प्रक्रिया पूरी कर पोंगा को गिरफ्तार करते हुए अमरावती लाया. पुलिस ने उसके पास से 38 ग्राम सोने के गहने बरामद किए है. पुलिस और चोरी के अपराधों का पर्दाफाश करने के लिए तहकीकात करने में जुटी है. यह कार्रवाई राजापेठ थाने के थानेदार मनीष ठाकरे के नेतृत्व में पीएसआई गजानन काठेवाडे, सागर सरदार, भैया यादव, नीलेश गुल्हाने, दिनेश भिसे, नरेश मोहरील, विकास गुडधे, सुनील दाभाडे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button