अमरावतीमुख्य समाचार

कुख्यात तीन चोरनियां पुलिस के हत्थे चढी

ऑटो, बस में महिला यात्रियों को बनाती थी निशाना

* औरंगाबाद से आकर अमरावती जिले में घटनाओं को देती है अंजाम
अमरावती/ दि.30- पिछले कुछ दिनों से अमरावती शहर समेत जिलेभर में ऑटो या बस में सफर करने वाली महिलाओं को निशाना बनाकर महिलाओं के गहने व नगद चोरी करने की घटनाएं लगातार बढ रही थी. इस बारे में गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कुख्यात तीन महिला चोरनियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. वे चोरनियां औरंगाबाद से अमरावती आकर शहर और जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थी.
सुनीता चरण गजलोलम (24), भाग्या विष्णु गजलोलम (27) व गिता चरण गजलोलम (34, तीनों चिखलठाणा, जिला औरंगाबाद) यह गिरफ्तार की गई तीनों कुख्यात महिला चोरनियों के नाम है. उन चोरनियों ने 4 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का अपराध कबुल किया है. गाडगे नगर पुलिस ने तीनों महिला चोरनियों को गिरफ्तार कर कडी पूछताछ की. महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वे औरंगाबाद से अमरावती आने के बाद अलग-अलग दिन तय कर कभी एसटी बस तो कभी ऑटो में सफर करते हुए महिलाओं को टारगेट करते थे. गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में अब तक उन्होंने चार महिलाओं के पर्स समेत गहने चोरी किये, ऐसा कबूल किया है.पुलिस को उम्मीद है कि, महिला चोर गिरोह की इन तीन सदस्यों से पुलिस कस्टडी के दौरान और कई बडी चोरी की घटनाएं उजागर हो सकती है. पुलिस फिलहाल तीनों चोरनियों को लेकर तहकीकात में जुटी है.

Related Articles

Back to top button