खून की बूंद-बूंद संजोये रखने की रक्तदान समिति की पहल प्रेरणादायी
रक्तदान शिविर में विधायक सुलभा खोडके ने जताया विश्वास
* स्व. अशोक सोमाणी की स्मृति में आयोजन
* 100 से अधिक शिविरार्थियों ने सामाजिक दायित्व का दिया परिचय
अमरावती/दि.16-नई तकनीक के साथ हम विविध वस्तुओं का निर्माण कर सकते हैं. मनुष्य के कई अंगों का निर्माण किया जा सकता है, लेकिन खून का पर्याय इस आधुनिक तकनीक में उपलब्ध नहीं हो पाया है. केवल महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश में रक्तदान समिति का कार्य सराहनीय रहा है. ऐसे में रक्तदान समिति – द्वारा जिस प्रकार खून की बूंद-बूंद को संजोये रखने की पहल आने वाले समय में लोगों को उनके कार्य से अधिकाधिक रुप में जुडने की प्रेरणा देगी, ऐसा विश्वास विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया.
स्थानीय शिलांगण मार्ग पर स्थित व्यंकटेश लॉन के समीप वर्धमान नगर में बी पॉजिटिव निवास में स्व. अशोक सोमाणी की स्मृति में 38 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इस अवसर पर वे बोल रही थीं. कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके व ऑर्थोपेडिक कन्सलटेंट व स्पाइन सर्जन डॉ.प्रसन्ना राठी प्रमुखता से उपस्थित थे. विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, रक्तदान समिति के कार्य का उल्लेख मैंने विधानसभा में भी किया था. समिति के कारण शहर तथा जिले में कभी भी किसी भी समय हमें खून की उपलब्धता रहती है, तो रक्तदान समिति के माध्यम से मात्र एक मिनट में सदस्य उपस्थित रहकर मरीज की जरूरत को पूरा करते हैं. इसी प्रकार कार्य समिति द्वारा निरंतर जारी रखा जाए, इस कार्य के लिए हम शुभकामनाएं देते हैं. संजय खोडके ने कहा कि, रक्तदान समिति ने जो अभियान शुरु किया है, ऐसा रक्तदान अभियान हमने कभी भी नहीं देखा है. लोगों को खून के लिए यहां वहां भटकना पडता है. लेकिन शहर में ऐसी स्थिति नहीं है. आने वाले समय में रक्तदान समिति को किसी भी प्रकार के सहायता की आवश्यकता होगी, तो उसे तत्काल पूरा किया जायेगा, ऐसा आश्वासन उन्होंने दिया.
डॉ. प्रसन्ना राठी ने कहा कि, मैं भले ही एक चिकित्सक हूं, लेकिन मुझे भी एक समय 25 बोतल खून की आवश्यकता पडी थी, मेरा भी ऑपरेशन हुआ. उस समय मुझे एहसास हुआ था कि, हमें खून की कितनी आवश्यकता होती है. चेन्नई के डॉक्टरों ने उस समय मुझे जिस प्रकार सहयोग दिया. वह सराहनीय रहा है. लेकिन अब हमें सभी को खून के महत्व को समझाकर उसके जतन के लिए प्रयास करने होंगे.
* 100 यूनिट रक्त संकलन
शिविर दौरान करीब 100 लोगों ने रक्तदान किया. इस अवसर पर रक्तदान समिति के महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, शाम शर्मा, शैलेश चौरसिया, सिमेश श्रॉफ, उमेश पाटणकर, किसनगोपाल सादानी, राकेश ठाकुर, हरी पुरवार, यूसुफ बारामतीवाला, प्रा. संजय कुलकर्णी, रितेश व्यास, संदीप खेडकर, सुनील अग्रवाल, हितेश केडिया, पीडीएमएमसी की डॉ. प्रांजलि घोटकर, डॉ. ऋचा तलवार, अतुल साबदे, यश सुंदरकर, स्वाति चुडे, नीलेश चौखंडे, प्रतीक नेवारे, दिनेश कथले, सूरज नागपुरे, सतीश आदि का शिविर हेतु विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.
* इनकी रही उपस्थिति
शिविर में यश खोडके, जयकिशोर सोमाणी, राजेंद्रप्रसाद सोमाणी, नवरतन सोमाणी, रोहित सोमाणी, सुधीर सोमाणी, लक्ष्मीकांत सोमाणी, गोविंद सोमाणी, सरला भूतडा, सुचिता भूतडा, शीतल सोमाणी, भारती दातेराव, मनोहर भुतडा, यश भुतडा, आयुष भूतडा, अमृत मुथा, पन्नालाल ओस्तवाल, अभय कोटेचा, इंदरसेठ सुराना, संजय मुणोत, रवि कोल्हे, रवि देशमुख, अशोक सोनी, सुरेश लड्डा, नाना चौधरी, आनंद मालपानी, मनोहर मालपानी, राजू पारेख, अजय सारडा, अनुश भैया, अंकित जैन, सिद्धार्थ चावरे, मनोहर कल्याणकर, मनोज कोठारी, प्रा. जगदीश कलंत्री, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, सुरेश साबू, विजया चांडक, गोपाल बजाज, संजय राठी, बिहारीलाल बूब, राधेश्याम भूतडा, गोपालदास राठी, घनश्याम नावंदर, अविनाश मार्डीकर, एड. किशोर शेलके, नीलेश शर्मा, चंद्रकांत जाजोदिया, संतोष चांडक, अतुल देशमुख, अरविंद बांबल, अविनाश कुर्हेकर, महेंद्र पांढरे, प्रवीण बुंदेले, नितिन चवाले, निमेश छांगाणी, हरीश संतोषिया, बालकिसन डागा, मदन सोनी, रविंद्र हेगू, मन्नुभाई जव्हेरी, विकास देसाई, संजय शिरभाते, सुरेशभाई लड्डा, अशोक सोनी, रवि गट्टानी, भावेशभाई हिंडोचा, आयुष भूतडा, हार्दिक खांडेकर, पलाश नानवानी, निशांत गोहेल, सिद्धार्थ गोहेल, जयेश ठोकने, रिदय पांडे, अनुराग सादानी, शुभम मांडवले, हितेश राठी, प्रतीक बनारसे, प्रतीक राठी, संकेत खंडेलवाल, राजेश नानवानी, मानसी नानवानी, खुशी नानवानी, रजत जाजू, स्वप्निल मोहने, निखिल मलैया, सुशील राठी, दीपक राठी, उदय बूब, नीलेश शर्मा, ऋतुराज राऊत, डॉ. अभिजीत सिन्हा, भाऊ सगणे, सूरज डागा के साथ बडी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे.