राष्ट्रीय पर्व पर ध्वज वितरित करने का उपक्रम सराहनीय
शिक्षक संतोष अरोरा 32 वर्षों से कर रहे कार्य
अमरावती/दि.3-हर दिल तिरंगा अभियान के अंतर्गत 15 अगस्त व 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज, स्टीकर तिरंगे, बैज वितरित करने वाले क्रीडा शिक्षक संतोष अरोरा के द्वारा पिछले 32 वर्षों से शुरू इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है. इस वर्ष भी 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज वितरण के साथ वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार किया. संतोष अरोरा का यह कार्य नि:शुल्क और स्व-खर्च कर रहे है. अब तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा ध्वज व बैज बांट चुके हैं. इस वर्ष ज्ञानमाता स्कूल के परिसर में आने वाली स्कूल बसें, स्कूल वैन, ऑटो रिक्शा पर राष्ट्रीय ध्वज लगाएं. इसके साथ अमरावती बस डिपो से निकलने वाली बसों पर भी राष्ट्रीय ध्वज शिक्षक संतोष अरोरा द्वारा लगाए गए. इस अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार भी संतोष अरोरा द्वारा लिया गया. एचवीपीएम में मॉर्निंग वॉक ग्रुप का सत्कार लिया गया. जिसमें महेंद्र भूतड़ा, डॉ. नितिन चावल प्रमुखता से उपस्थित थे. छत्री तलाव परिसर में इवनिंग वॉक व मॉर्निंग वॉक को आने वाले तथा ललीत योगायोग कॉलोनी के सभी ज्येष्ठ नागरिकों का भी सत्कार अरोरा सर द्वारा लिया गया. बिजी लैंड व्यापारी संकुल में भी ज्येष्ठ व्यापारियों का सत्कार भी उनके द्वारा लिया गया. विधायक रवि राणा तथा विधायक सुलभा खोडके के कार्यालय पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह में भी शामिल होकर संतोष अरोरा ने ध्वज वितरण किया. हर वर्ष की तरह धनवंतरी नगर में आयोजित रक्तदान शिविर में, दस्तूर नगर चौक में ऑटो रिक्शा, दुकानदार, सब्जीवाले ,पैट्रोल पंप पर ध्वज वितरण किया गया. इस राष्ट्रीय कार्य में उन्हें डॉ. गोविंद कासट, राजू डांगे, सुरेश टाले, अशोक गारोले, घनश्याम ढगे, प्रकाश गांदोधर, अनिरुद्ध अग्निहोत्री, अजय चव्हाण, राजू पाटील, सतीश धोटे का काफी सहयोग मिला.