अमरावतीमहाराष्ट्र

जख्मी महिला ने उपचार के दौरान तोडा दम

गुस्से में बेटे ने मां पर किया था कुल्हाडी से हमला

* धामणगांव तहसील के कामनापुर घुसली ग्राम की घटना
* पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
अमरावती/दि.3– घर में हुए मामूली विवाद के चलते बेटे ने अपनी मां पर ही कुल्हाडी से हमला कर उसे घायल कर दिया था. यह घटना धामणगांव तहसील के कामनापुर घुसली ग्राम में सोमवार 31 मार्च को घटित हुई थी. हमले में जख्मी हुई उषा शंकर चामलोटे को यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां 1 अप्रैल को दोपहर में इस महिला ने दम तोड दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि, धामणगांव रेल्वे तहसील के कामनापुर घुसली ग्राम में मजदूरी करने वाले परिवार की महिला उषा शंकर चामलोटे को बडी दो बेटी व एक बेटा है. बडी बेटी विवाहित रहने से वह दो बेटे और अपने पति के साथ कामनापुर में रहती है. सोमवार 31 मार्च की शाम 5 बजे के दौरान घर में विवाद शुरु था. इस विवाद में बेटा शुभम घर पहुंचा और उसने संतप्त होकर कुल्हाडी से मां पर हमला कर दिया. इस हमले में मां गंभीर रुप से घायल होने के कारण उसे शहर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत चिंताजनक रहने से उसे यवतमाल के शासकीय वैद्यकीय अस्पताल में रेफर किया गया. जहां 1 अप्रैल को इस महिला ने उपचार के दौरान दम तोड दिया. तलेगांव दशासर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button