अमरावती

विद्यार्थियों के प्रेरणास्थान है डॉ. पंजाबराव देशमुख

प्रा. अरुण बुंदेला का प्रतिपादन

भानखेडा/दि.31– डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहब देशमुख विद्यार्थियों के प्रेरणास्थान है. सभी विद्यार्थी उनके सदगुणों से प्रेरणा लेकर अपनार जीवन उज्जवल बनाए ऐसा प्रतिपादन प्रा. अरुण बुंदेला ने व्यक्त किया. वे श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित श्री शिवाजी हाईस्कूल भानखेडा बु. यहां शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव की 123 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर बतौर प्रमुख वक्ता के रुप में बोल रहे थे.
जयंती उत्सव सम्मेलन की अध्यक्षता श्री शिवाजी हाईस्कूल शाखा समिति के अध्यक्ष अशोक गावंडे ने की तथा उद्घाटन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य पूर्व मुख्याध्यापक आर.वी. काले के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रुप में सुप्रसिद्ध कवि व लेखकर प्रा. अरुण बुंदिले तथा प्रमुख अतिथि के रुप में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य दिवाकरराव देशमुख, भानाखेडा ग्राप सरपंचा वनिता ठाकरे, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य अंबादास वाटाणे, सुरेश बोंडे, उपसरपंच नारायण महिंगे, पुलिस पाटिल तुषार पलसकर उपस्थित थे.
उपस्थित अतिथियों के हस्ते डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन किया गया. उसके पश्चात दीप प्रज्जवलन कर सम्मेलन का उद् घाटन किया जाए, सभी अतिथियों का स्वागत गीत व पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित रंगोली, पुष्प, चित्रकला, हस्तकला स्पर्धा का आर.बी. काले व मान्यवरो के हस्ते उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर सभी मान्यवरों ने डॉ. पंजाबराव देशमुख के जीवन कार्यो पर अपने विचार प्रकट किए सम्मेलन का संचालन अतुल ठाकरे ने किया तथा आभार धवने मैडम ने माना.

Related Articles

Back to top button