अमरावती

10-12वीं परीक्षा हेतु संस्था, ईमारत व कर्मचारी उपलब्ध नहीं करवाएगी

शिक्षण संस्था चालकों का निर्णय

अमरावती/दि.17 – अमरावती जिला शिक्षण संस्था संघ की जिलास्तरीय बैठक हाल ही में अभ्यासा इंग्लिश स्कूल में ली गई बैठक में सभी संस्था चालकों ने 10-12वीं की परीक्षा के लिए शिक्षण मंडल को संस्था की ईमारत व कर्मचारी उपलब्ध न करवाने का निर्णय लिया. असहकार आंदोलन तीव्र करने के संकेत दिए. अमरावती जिला शिक्षण संस्था के इस आंदोलन को श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख तथा सचिव शेषराव खाडे ने भी संस्था की ईमारत व कर्मचारी उपलब्ध न करवाने के आदेश दिए. इस आंदोलन में जिले के सभी शिक्षक संस्था चालकों से आंदोलन में सहभाग लेने का आवाहन किया. विदर्भ वेलफेयर सोसायटी सचिव युवराज चौधरी ने सभी शिक्षण संस्थाओं से आंदोलन में शामिल होने का आवाहन किया. वहीं विद्याभारती शैक्षणिक मंडल तथा श्री दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट की सभी शालाएं आंदोलन में शामिल होगी ऐसी जानकारी कार्यवाहक श्रीराव ने दी.
अमरावती जिला शिक्षण संस्था संचालकों की बैठक में मुख्याध्यापक संघ कार्याध्यक्ष अशोक चोपडे, उपाध्यक्ष प्रवीण दीवे ने भी सभी मुख्याध्यापकों व संस्था चालकों के आवाहन को प्रतिसाद देकर आंदोलन में सहभाग लेने का आवाहन किया. बैठक में जन्ननाथ हरणे, देवेंद्र शेलके, राजाभाउ देशमुख, नीलकंठराव शेलके, आर.जी. देशमुख, सुशील ईखनकर, केशव हरणे, प्रदीप धर्माले, मदनलाल भुसारी, दिपकराव खेरडे विनोद बकाले, मधुकर नेरकर, एस.एन. सरदार, सुभाष गीते, अशोक हुरबडे, श्याम कलमकर, रवि गजभिए, राजेश टारपे, मनोज केशरीमल जैन, एच.जी. राउत, एड. दीपक देशमुख सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button