मनपा आयुक्त ने दिये धुवारणी व फवारणी करने के निर्देश
मच्छरों से डेंगू, मलेरिया व अन्य बीमारियों की रोकथाम हेतु
अमरावती/दि.18 – शहर में मच्छरों का प्रादुर्भाव बढ़ने के कारण डेंगु, मलेरिया और अन्य संसर्ग रोग बढ़ने लगे हैं. जिसे देखते हुए सभी प्रभाग के परिसर में धुवारणी व फवारणी करने के निर्देश मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने मनपा के स्वास्थ्य विभाग को दिये हैं. जिसके चलते शहर के किसी भी नागरिक की शिकायत प्राप्त होने पर इस बारे में तत्काल शिकायत का निवारण करने का काम शुरु किया गया है.
प्रभाग क्र. 2 पीडीएमसी में महात्मा फुले कॉलोनी, राधा नगर, गाडगे नगर परिसर में फवारणी की गई. वहीं प्रभाग क्र. 7 जवाहर स्टेडियम अंतर्गत चित्रा चौक, बच्छराज प्लॉट, जुना कॉटन मार्केट परिसर में धुवारणी, प्रभाग क्र. 10 बेनोडा के उत्तम नगर परिर में फवारणी, प्रभाग क्र. 17 गडगडेश्वर में व्यंकटेश कॉलोनी, गोविंद शांति विहार, वल्लभ नगर, मणिकर्म अपार्टमेंट, ममता महाराज मंदिर परिसर, हनुमान नगर परिसर में धुवारणी व फवारणी, प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम अंतर्गत आदर्श नेहरु नगर, जलप्रदाय नगर, मालटेकड़ी परिसर में धुवारणी की गई.
इसके साथ ही प्रभाग क्र. 4 लालखड़ी की नगरसेविका साहेब बी कय्युम शाह के पुत्र समीर शाह की शिकायत पर स्वास्थ्य अधीक्षक विजय बुरे व ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विकी जेधे ने प्रभाग की जांच की व निर्देशित किये गये परिसर में कामगारों की सहायता से नालियाेंं की साफ सफाई करवायी. डहाने नगर परिसर में भी फवारणी व धुवारणी की गई. वैद्यकीय अधिकारी व सहायक आयुक्त झोन क्र. 3 के मार्गदर्शन में प्रभाग क्र. 10 के ठेकेदार मार्फत बेनोडा परिसर में धुवारणी व फॉरेस्ट कॉलोनी, योगायोग कॉलोनी, उत्तम नगर परिसर में स्प्रे-फवारणी कर डेंगू बीमारी बाबत जनजागृति की गई.