अमरावती

इंटरनेशनल कॉनफे्रंस को मिला बेहतर प्रतिसाद

100 से अधिक संशोधक हुए शामिल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – स्थानीय पीआर पोटे अभियांत्रिकी महाविद्यालय व गुरुनानक महविद्यालय बल्लारपुर के संयुक्त तत्वावधान में हाल ही में इंटरनेशनल वर्चुअल कॉनफे्रंस का आयोजन किया गया था. इस कॉनफे्रंस का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय किर्ती के उद्योजक व वैज्ञानिक डॉ. अशोक जोशी के हाथों किया गया. इस वर्चुअल कॉनफे्रंस में पीआर पोटे पाटिल ग्रुप एज्युकेशनल के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के अलावा गुरुनानक संस्था के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह सोनी, दोनो महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऐ.वी. काले, डॉ. बी.एम. बहीरवार, पोटे ग्रुप के संचालक डॉ. सिद्धार्थ लडके शामिल हुए.
इस दौरान 100 से अधिक संशोधकों ने अपने शोध निबंध प्रस्तुत किए. कॉनफे्रंस में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के डॉ. सी गायनार (इज्राइल), डॉ. कोन्स्टटीन (रशिया), डॉ. टंगलुरी (चीन), डॉ. रामचंद्र पोडे (दक्षिण कोरिया), डॉ. हरनाथ डी (ेवारंगल), डॉ. मनीष शिंदे, सीएमटी पुणे, डॉ. ढोबले, नागपुर, प्रीती गुप्ता (जर्मनी) इन्होंने टेक्नॉलाजी इस विषय पर युवा संशोधकों का मार्गदर्शन किया. परिषद के सफल आयोजन के लिए डॉ. निलेश ठाकरे, डॉ. अमोल नांदे, डॉ.अमोल भोयर, डॉ. शोभा गायकवाड ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button