अमरावती

बेहद सफल व शानदार रहा जयस्वाल समाज का परिचय सम्मलेन

विभिन्न राज्यों से 1 हजार से अधिक युवक-युवतियों का हुआ पंजीयन

देश के 5 से अधिक राज्यों के 4 हजार समाज बंधु जुटे
अमरावती/दि.26- गत रोज स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में जयस्वाल युवा संगठन द्बारा जयस्वाल समाज का 23 वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन व स्नेह मिलन का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्घाटन वीएनआयटी (नागपुर) के अनुप्रयुक्त यांत्रिकी विभाग प्रमुख प्रा. ओमप्रकाश जयस्वाल की अध्यक्षता के तहत हुआ. इस आयोजन में विभिन्न राज्यों से वास्ता रखने वाले जयस्वाल समाज के विवाह योग्य 1 हजार से अधिक युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया था. साथ ही इस आयोजन में देश के पांच से अधिक राज्यों से करीब 4 हजार समाज बंधु उपस्थित हुए थे.
जयस्वाल समाज के 23वें युवक-युवति परिचय सम्मेलन तथा स्नेह मिलन समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर झरीझामनी नगर पंचायत के स्वच्छता व स्वास्थ्य सभापति दिनेश जयस्वाल, ख्यातनाम बालरोग तज्ञ डॉ. शैलेश जयस्वाल, जयस्वाल युवा संगठन के अध्यक्ष योगेश जयस्वाल, संस्थापक अध्यक्ष मोहन जयस्वाल, सचिव दीपक जयस्वाल, प्रकल्प प्रमुख गणेश जयस्वाल, बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. सभी उपस्थित गणमान्यों के हाथों दीप प्रज्जवलन कर इस आयोजन का उद्घाटन किया गया. साथ ही इस आयोजन के दौरान गणमान्य अतिथियों के हाथोें जयस्वाल समाज का वर्ष 2023 हेतु तैयार किए गए कैलेंडर का विमोचन किया गया. जिसके बाद परिचय सम्मेलन का प्रारंभ हुआ, जिसमें अपना पंजीयन कराने वाले 600 युवकों व 500 युवतियों ऐसे कुल 1100 इच्छुक युवाओं में से 300 इच्छूकों ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया. इस परिचय सम्मेलन का संचालन मनोज जयस्वाल, संगीता जयस्वाल, डॉ. अनुपमा जयस्वाल, भारतीय जयस्वाल, महेश जयस्वाल, रीता जयस्वाल, दीपा जयस्वाल व ममता जयस्वाल ने किया.
वहीं परिचय सम्मेलन के उपरांत आयोजित स्नेह सम्मेलन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के युवाओं व बच्चों ने विविध नत्य स्पर्धाओं व वेशभूषा स्पर्धाओं की प्रस्तुती दी. इस स्नेह सम्मेलन का नियोजन निधि जयस्वाल, प्रियेश जयस्वाल, अंशिका जयस्वाल, रोहित जयस्वाल, जयश्री जयस्वाल व वेदांत जयस्वाल ने किया था. इस आयोजन के उपरांत स्पर्धाओं में विजेता रहे स्पर्धकों को गणमान्य अतिथियों के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए.
आयोजन के सफलतार्थ सहप्रकल्प प्रमुख श्वेता संतोष जयस्वाल, प्रियो योगेश जयस्वाल, रोशन बलदेव जयस्वाल, स्वाती संजय जयस्वाल, बजरंग जयस्वाल, मनोज जयस्वाल, मोहन जयस्वाल, बलदेव जयस्वाल, रविभूषण जयस्वाल, उमेश जयस्वाल, एड. रमण जयस्वाल, विरेंद्र जयस्वाल, शैलेश जयस्वाल, मनीष जयस्वाल, सुरेंद्र जयस्वाल, विजय जयस्वाल, नरेंद्र जयस्वाल, अखिलेश जयस्वाल, दिनेश जयस्वाल, गणेश जयस्वाल, शीला जयस्वाल, जगदीश जयस्वाल, प्रवीण जयस्वाल, डॉ. योगेश जयस्वाल, लक्ष्मीकांत जयस्वाल, भारत जयस्वाल, चंद्रकांत जयस्वाल, नवीन जयस्वाल, अक्षय जयस्वाल, सुशांत जयस्वाल, रमण जयस्वाल, रामेश्वर जयस्वाल, ज्ञानेश जयस्वाल, आशीष जयस्वाल, सानिया जयस्वाल, सुशील जयस्वाल, संतोष जयस्वाल, सुहास जयस्वाल, संगीता जयस्वाल, पुष्पा जयस्वाल, संगीता जयस्वाल, सुवर्णा जयस्वाल आदि सहित जयस्वाल युवा संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने महत प्रयास किए.
एड. रमण जयस्वाल बने नए अध्यक्ष
इस आयोजन के दौरान ही वर्ष 2023 के लिए नए अध्यक्ष व सचिव की नियुक्ति को लेकर भी घोषणा की गई. जिसके अनुसार नवनिर्वाचि अध्यक्ष एड. रमण जयस्वाल व सचिव गणेश जयस्वाल को निवर्तमान अध्यक्ष योगेश जयस्वाल व सचिव दीपक जयस्वाल ने अपने पद का जिम्मा सौंपा और दोनों नए पदाधिकारियों का सभागार में उपस्थित समाज बंधुओं ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत व अभिवादन किया.

Related Articles

Back to top button