तीसरे दिन भी एकता आभूषण में चलती रही पडताल

आयकर विभाग का दस्ता पूरा समय मौजूद

अमरावती/दि.17 – स्थानीय जयस्तंभ चौक स्थित एकता आभूषण नामक प्रतिष्ठान पर विगत बुधवार से आयकर विभाग के पथक द्वारा शुरु की गई जांच-पडताल लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. पता चला है कि, आयकर विभाग के पथक द्वारा वर्ष 2017 से लेकर अब तक के सभी आर्थिक लेन-देन से संबंधित देयकों, रसीदों व दस्तावेजों की जांच-पडताल की जा रही है और विगत तीन दिनों से आयकर विभाग के पथक में शामिल अधिकारी व कर्मचारी पूरा समय एकता आभूषण नामक ज्वेलरी शोरुम में ही मौजूद रहे तथा प्रतिष्ठान के सभी दस्तावेजों को खंगालते रहे. यह कार्रवाई एकता आभूषण के अमरावती सहित अकोला व परतवाडा स्थित प्रतिष्ठानों में लगातार जारी रही. वहीं इस कार्रवाई के चलते एकता आभूषण के यवतमाल स्थित शोरुम को फिलहाल बंद ही रखा गया है.
बता दें कि, परतवाडा निवासी अटलानी परिवार द्वारा परतवाडा सहित अमरावती, अकोला व यवतमाल में एकता आभूषण नामक ज्वेलरी शोरुम का संचालन किया जाता है. जिसमें से यवतमाल के अलावा अन्य तीन शहरों में स्थित प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग के पथक द्वारा विगत बुधवार को छापा मारकर जांच-पडताल करनी शुरु की गई. 6 वाहनों में सवार होकर आए 13 अधिकारियों द्वारा शुरु की गई. यह जांच-पडताल लगातार तीसरे दिन भी जारी रही. जिसके तहत एकता आभूषण द्वारा वर्ष 2017 से लेकर अब तक सोने व चांदी के आभूषणों की खरीदी व विक्री से संबंधित रसीदोें व देयकों की जांच-पडताल करने के साथ ही आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा तमाम आवश्यक दस्तावेजों की पडताल की जा रही है. पता चला है कि, एकता आभूषण द्वारा कुछ मामलो में फर्जी रसीदे दिए जाने की जानकारी सामने आने के चलते आयकर विभाग द्वारा एकता आभूषण के प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर जांच-पडताल की जा रही है.
बता दें कि, देश में वर्ष 2017 से जीएसटी की प्रणाली लागू की गई. जिसके चलते जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद एकता आभूषण प्रतिष्ठान द्वारा किए गए आर्थिक लेन-देन की जांच आयकर विभाग द्वारा की जा रही है. जिसके तहत प्रतिष्ठान में उपलब्ध सोने व चांदी के स्टॉक की गणना करने के साथ ही सोने व चांदी की खरीदी व विक्री के व्यवहार तथा संगणकीय जानकारी के बारे में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच-पडताल की जा रही है. इस कार्रवाई के चलते यद्यपि स्थानीय सराफा बाजार में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है. परंतु सराफा बाजार के सभी व्यवहार सुचारु ढंग से चल रहे है, ऐसी जानकारी सामने आई है.

Back to top button