अमरावतीमुख्य समाचार

अप्रैल से जून माह दौरान क्रिकेट सट्टे का मामला गरमाया रहा

हत्या की वारदातों व हादसों जैसी घटनाएं हुई घटित

* पिस्तौल जैसे हथियारों व एमडी ड्रग्ज जैसे मादक पदार्थ की हुई बरामदगी
* साइबर अपराधियों ने कई लोगों को लगाया ऑनलाइन चूना, तनाव का सबब बना सोशल मीडिया
अमरावती /दि.25- जारी वर्ष की दूसरी तिमाही यानि अप्रैल से जून माह के दौरान आईपीएल क्रिकेट पर लगाये जाने वाले ऑनलाइन सट्टे का मामला अच्छा खासा चर्चा में रहा तथा सट्टा बुकियों की तलाश में अमरावती पुलिस ने आसपास के जिलों सहित गोवा तक चक्कर लगाया, जहां से 3 बडे सट्टा बुकियों को गिरफ्तार कर अमरावती लाया गया. साथ ही अमरावती शहर में कुछ सटोरियों की गिरफ्तारी हुई. इसके अलावा इस तिमाही के दौरान आपसी रिश्तों में हुई हत्या की कुछ वारदातों में जिले को दहलाने का काम किया. वहीं दो मौकों पर सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से तनाववाली स्थिति बनी. इसके अलावा कई मामलों में साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन तरीके से लोगों की जेबों पर डाका डाला. जिसकी वजह से कई लोगों को लाखों रुपयों का चूना लग गया. इन सबके साथ ही अमरावती शहर पुलिस ने बडी मुस्तैदी के साथ काम करते हुए पिस्तौल व कारतूस जैसे हथियारों तथा एमडी ड्रग्ज जैसे मादक पदार्थ की खेप को बरामद करने के साथ ही गोवंश तस्करी के मामलों को भी उजागर किया तथा समय रहते कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
अप्रैल
1 अप्रैल
– बालापुर से बोरगांव मंजू जाने निकले बोलेरो वाहन से लडकी हुई थी लापता, बडनेरा पुलिस ने शिकायत मिलते ही खोज निकाला था.

3 अप्रैल
– समृद्धि महामार्ग पर हुए हादसे में 2 सहेलियों सहित 4 लोगों की हुई थी मौत.
– दत्तापुर थाना क्षेत्र में छोटे भाई ने बडे भाई को सिर पर सब्बल मारकर उतारा था मौत के घाट.
– रवि नगर में युवक पर हुआ था जानलेवा हमला, 7 से 8 आरोपियों ने चाकू से किये थे सपासप वार.

4 अप्रैल
– गांधी चौक पर चाकूबाजी में घायल सतीश नामक युवक की हुई थी मौत, शोभायात्रा में झंडे को लेकर हुआ था विवाद.
– कृष्णा नगर की गली नं. 1 में ऑटो चालक ने दिनदहाडे पेड से दुपट्टे के जरिए लगाई थी फांसी.

5 अप्रैल
– शहर में 12 साल बाद हुई थी मोक्का के तहत कार्रवाई, 7 आरोपियों पर राजापेठ पुलिस ने लगाया था मोक्का.

6 अप्रैल
– मार्डी रोड पर सडक हादसे में जेल कर्मी की हुई थी मौत.
– नाशिक में रहने वाले कुलकर्णी नामक व्यक्ति की शहर की लॉज में मिली थी लाश, नींद में हुई थी मौत.
– अंबिका नगर व मसानगंज से पकडे गये थे क्रिकेट सट्टा बुकी, सीपी रेड्डी के विशेष पथक ने मारा था छापा.

7 अप्रैल
– देशी बंदूक के साथ 11 जिंदा कारतूस हुए थे बरामद, नांदगांव पेठ पुलिस ने पकडा था आरोपी.
– शहापुर के कुएं में मिली थी युवक की लाश.

8 अप्रैल
– खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले चोर की लोगों ने जमकर की थी पीटाई.

11 अप्रैल
– ठेकेदार से रिश्वत लेने के मामले में महिला सरपंच व ग्रापं सदस्य की हुई थी गिरफ्तारी, माहुली चोर व जामगांव के बीच एसीबी ने की थी कार्रवाई
– स्पाईडर मैन नामक शातिर चोर हुआ था गिरफ्तार, 40 चोरियों की दी थी कबूली.

12 अप्रैल
– लखाड हिंसा मामले में उपसरपंच सहित 15 लोग हुए थे गिरफ्तार, दो समूहों के बीच हुआ था विवाद.

13 अप्रैल
– मोर्शी रोड पर 52 गोवंशों की खेप बरामद, शिरखेड पुलिस ने पकडे से दो आरोपी.

15 अप्रैल
– पुलिस अधीक्षक के बंगले से हुई थी चंदन के पेड की चोरी, पहरेदारी में तैनात दो महिलाओं सहित 7 पुलिस कर्मी हुए थे निलंबित.
– छत्री तालाब से मिली थी शेख रिजवान की लाश, परिजनों ने जताया था हत्या का संदेह.

18 अप्रैल
– डुप्लीकेट चाबी से फोरविलर वाहन चुराने वाला गिरोह पकडा गया था. ग्रामीण अपराध शाखा ने चोरी के 4 वाहन भी किये थे जब्त.
– खोलापुरी गेट पुलिस ने फास्ट ट्रैक कंपनी की 640 घडिया की थी जब्त, 7 लाख के माल के साथ एजाज खान हुआ था गिरफ्तार.

20 अप्रैल
– गोवा से धरे गए थे तीन क्रिकेट सटोरिए, शहर पुलिस ने पकडा था कास्को, झंवर व करवा को.
– कठोरा गांव में बोर्ड चोरी होने से बना था तनाव, नांदगांव पुलिस ने लगाया था बंदोबस्त.

23 अप्रैल
– 13 वर्षीय लडकी का हुआ था अपहरण, परिचय में रहने वाले युवक ने अपनी मौसी के साथ भगा लिया था, दोनो गिरफ्तार.

28 अप्रैल
– बुधवारा परिसर मेें इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से हत्या का प्रयास, 8 लोगों ने चाकू, फायटर व लाठी से किया था हमला.

मई
2 मई
– गाडगे नगर थाना क्षेत्र के सरकारी क्वॉटर में एसटी डिपो मैनेजर पांडे ने लगाई थी फांसी.
– पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट, किसन धुर्वे मृत्यु मामले में हुआ था खुलासा, शिरखेडा थाना क्षेत्र की घटना.

3 मई
– विद्यापीठ चौक परिसर से फ्रेजरपुरा पुलिस ने पकडे थे पिस्तौल व मैग्जिन के साथ 2 जिंदा कारतूस.

5 मई
– अचलपुर के विलायतपुर में अजितसिंह ने पत्थर से कुचलकर अपनी पत्नी को उतारा था मौत के घाट.

8 मई
– गद्रे चौक परिसर में डकैती का प्रयास विफल, डाके का प्रयास कर रहे, 4 गिरफ्तार.

9 मई
– शिराला के पास एसटी बस व ट्रक के बीच जबर्दस्त टक्कर, 35 यात्री हुए थे घायल, साइकिल सवार को भी आयी थी चोट.
– मासोद के बौद्धपुरा में हंसी-मजाक के बीच हुई थी चाकूबाजी, एक व्यक्ति की मौत.
– अलहीलाल कालोनी में युवक को 23 लाख रुपए का ऑनलाइन चूना, मुवी रेटींग के नाम पर धोखाधडी.
– गणेश कालोनी में बुजुर्ग महिला के गले से 22 ग्राम सोने का मंगलसूत्र चोरी.

10 मई
– बडनेरा के निकट वडुरा नाले में ब्रेकअप की बात से खफा प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, खुद को भी पेपर कटर मारकर किया था घायल.

12 मई
– कुर्‍हा पुलिस थाना क्षेत्र में मां ने अपने दोनों बच्चों के साथ गटका था जहर, तीनों ने चुहा मारने का जहर पीया था, तीनों की मौत.
– परतवाडा के गौरखेडा में मोटर साइकिल को ट्रक की टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल.

13 मई
– धामणगांव शहर में रेलगाडी से कटकर हुई थी चाची भतीजी की मौत, आधी रात में घर से निकले चाचा को खोजने गया था भतीजा, दोनों आ गये मालगाडी की चपेट में.
– वरुड में स्टेट बैंक का एटीएम फोडकर 16.45 लाख रुपयों की डकैती, गैस कटर से तोडा गया था एटीएम.

15 मई
– अमरावती के गौरव उदासी की पुणे में हुई थी हत्या, लोहगांव बावरी के पास मिला था शव, गला काटकर उतारा था मौत के घाट.
– मोची गली में तीन लोगों ने एक युवक पर किया था चाकू से सपासप वार.

18 मई
– विवाहिता को भगाकर कार में दुराचार, मोबाइल से वीडियो भी निकाला, वलगांव पुलिस ने 3 युवकों को किया था नामजद.
– वज्झर बांध से मिली थी पति-पत्नी की लाशे, 9 माह पहले ही दोनों ने किया था प्रेमविवाह.

19 मई
– कोर्ट परिसर में युवक ने जहर गटककर किया था आत्महत्या का प्रयास.

20 मई
– लॉ सेकंड ईयर की परीक्षा में ऑनलाइन नकल के मामले से मचा था हंगामा.
– चांदूर रेल्वे में कपडा व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर रुपयों से भरी बैग लूटने का प्रयास.

23 मई
– दर्यापुर-अंजनगांव मार्ग पर आयशर ट्रक ने उडाया पिकअप टेम्पो को.
– सिंदखेडा राजा में एसटी बस व ट्रक की भिडंत, दोनों हादसों में 13 की मौत, 20 घायल.

25 मई
– येवदा के पिंपलोद में दामाद ने पत्नी व सास-ससुर पर किया था तलवार से वार.

26 मई
– गोवंश तस्करी के संदेह में दो ट्रकों को रुकवाकर चालकों व वाहकों से मारपीट, राजापेठ थाना क्षेत्र के माया नगर की घटना.
– बेसखेडा गांव में शराबी बेटे को पिता ने उतारा मौत के घाट, गुस्से में आकर सिर पर मारी ईट.

30 मई
– बाजारवाडा फाटे के पास दुपहिया की चेन में साडी का पल्लू फंसने से हादसा, महिला के साथ डेढ वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत.

31 मई
– आदिवासी कालोनी में युवक की हत्या का प्रयास, पहले आंखों में मिर्च पॉउडर झोंका फिर चाकू मारा.

जून
3 जून
– पठान चौक पर पकडा गया था 2 किलो गांजा, नागपुरी गेट पुलिस ने दुपहिया सवार को लिया था हिरासत में.

5 जून
– बडनेरा की मिलचाल में राहुल ओसोकार की हत्या, सिर पर लोहे का पाईप मारकर उतारा था मौत के घाट.

6 जून
– मोर्शी में 5 माह बाद खुला था हत्या का राज, मोर्शी-वरुड मार्ग पर हुई थी वारदात.
– एमपीडीए के तहत जेल में बंद, छोटा रिचार्ज की तबीयत खराब होने के चलते हुई थी मौत.

7 जून
– मुर्‍हादेवी में जुआ अड्डे पर छापा, रहिमापुर पुलिस की कार्रवाई, 26 गिरफ्तार, 9 लाख का माल बरामद.
– परांजपे कालोनी में देशमुख के घर पर चोरी, 18 लाख रुपए का सोना पार.

8 जून
– पूजा-पाठ के नाम पर महिलाओं पर अत्याचार, दर्यापुर में ढोंगीबाबा ने किया विवाहिता पर रेप.

9 जून
– अचलपुर में दुपहिया वाहन में विस्फोट होने से चालक की मौत, वजह अज्ञात.
– पोहरा रोड पर वैष्णवदेवी मंदिर के पास कार व ट्रक की भीषण टक्कर में पिता व पुत्री की मौत.
– अमरावती जेल से भागा कैदी, पुलिस ने 12 घंटे में पकडा.

12 जून
– इंस्टाग्राम पोट के बाद वलगांव में तनाव, दो गुट आपस में भिडे, 9 गिरफ्तार, 60 से 70 नामजद.
– घटांग रोड पर महामंडल की कबाड बस खाई में गिरी, 7 यात्री घायल, बस में सवार थे 64 यात्री.

22 जून
– नितिन मोहोड में कृषि केंद्र संचालक को पीटा, युरिया की कालाबाजारी को लेकर लगाया आरोप.

26 जून
– अमरावती के बारातियों के साथ राजनांदगांव में हादसा, खडे ट्रक से जा भिडी बारातियों की बस, 40 बाराती हुए थे घायल.

26 जून
– राजस्थान से कटाई हेतु लाये गये 31 बैल पकडे, नांदगांव टोलनाके पर हुई थी कार्रवाई, 3 बैल मिले थे मृत.

Related Articles

Back to top button