अन्य शहरअमरावती

किसानों का बैंक खाता होल्ड करने का मुद्दा विधानसभा में गूंजा

विधायक प्रताप अडसड ने सदन में किया सवाल

* किसानों ने किया था सूचित
धामणगांव रेलवे/ दि. 3- सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है. लेकिन सरकार द्वारा मिलने वाली सहायत किसानों तक समय पर नहीं पहुंचती. नाफेड की ओर से किसानों को उनके अधिकार की रकम मिलती है. यह रकम उनके बैंक खाते में जमा भी हुई, किंतु बैंक प्रशासन ने उनकी रकम होल्ड करके रखने से किसानों को ऐन कृषि कार्य के समय दिक्कतें आ रही है. विधायक प्रताप अडसड मानसून सत्र में व्यस्त रहने से उनके समक्ष समस्या रखना संभव नहीं रहने से किसानों ने इस संबंध में उन्होंने विधायक प्रताप अडसड को मोबाइल पर मैसेज कर सूचित किया. जिस पर विधायक अडसड ने मानसून अधिवेशन में यह मुद्दा रखा. नाफेड द्वारा मिलने वाली मदद बैंक प्रशासन ने रोकने से सदन में यह मुद्दा गूंजा. नाफेड द्वारा मिलनेवाली रकम किसानों के खाते में भले ही जमा हुई है, लेकिन कुछ किसानों पर कर्ज बकाया रहने से उनके खाते के पैसे रोककर रखे है. जिसके कारण किसानों के समक्ष समस्या खडी हो गई है. विधायक से इस संबंध में गुहार लगाने पर विधायक अडसड ने मानसून अधिवेशन में किसानों के इस मुद्देपर सरकार ध्यानाकर्षण करवाया और सरकार से अनुरोध किया कि, वर्तमान में किसानों की स्थिति को देखते हुए उनका बैंक खाता पूरी तरह होल्ड न करें. किसानों को कुछ प्रमाण में मदद हो, इस बात को ध्यान रखकर विचार करें और किसानों को न्याय दें, यह मांग की.

Related Articles

Back to top button