अमरावतीमुख्य समाचार

मेलघाट के आदिवासियों के खावटी का मुद्दा सदन में

सुलभाताई का ध्यानाकर्षण

* दो वर्षो से नहीं मिला फंड
अमरावती/दि.9- कांग्रेस विधायक सुलभाताई खोडके ने मेलघाट के आदिवासियों को दी जाती खावटी का मुद्दा ध्यानाकर्षण के जरिए सदन में रखा. उन्होंने सरकार के गाफील नियोजन और अधिकारियों की उदासीनता का आरोप लगाया. सुलभाताई ने कहा कि, अमरावती जिले के मेलघाट में आदिवासियों को 400 करोड खावटी कर्ज वितरित किया जाता है. जून-जुलाई में काम न होने से प्रत्येक परिवार को 4 हजार रुपए दिए जाते है. किंतु 2 वर्षो से खावटी कर्ज का वितरण नहीं हुआ. इसका कोई नियोजन भी नहीं किया गया. अधिकारियों की उदासीनता के कारण आदिवासियों को नाहक परेशानी हुई. उनका वार्षिक आर्थिक नियोजन गडबडा गया. धारणी और चिखलदरा तहसीलों में उपोषण की स्थिति हो गई. ऐसे ही परित्यक्त महिला, विधवा, दिव्यांग व्यक्ति का परिवार औरअनाथ बच्चों का भरण-पोषण करने वाले परिवार ऐसे आर्थिक दुर्बल लोगों को बडी परेशानी हुई. सुलभाताई ने प्रश्न उठाया.
जिसके उत्तर में आदिवासी विकास मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित ने सदन को बताया किे 2019 में आदिवासियों का खावटी कर्ज माफ कर दिया गया है. इसके बाद भी योजना शुरु है. अनुदान दिया गया है. अधिकारियों का कसूर नहीं. डॉ. गावित ने कहा कि सुलभाताई की सूचना अनुसार मेलघाट की महिलाओं, विधवा, दिव्यांग को भी खावटी कर्ज का लाभ दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button