अमरावती

एमफिल प्रोफेसरों का मुद्दा फिर उठा

शिक्षा मंत्री की शैक्षिक महासंघ के साथ उच्चस्तरीय बैठक संपन्न

दीपावली से पहले प्रोफेसरों को मिले राहत- प्रो प्रदीप खेडकर
एमफिल के साथ नेट/सेट की समस्या के समाधान की उम्मीद की किरण
अमरावती दि. 20 -महाराष्ट्र राज्य में एमफिल पात्रता धारक प्रोफेसरों की सेवाओं को लेकर एक बडा सवालिया निशान बना था. कई वर्षो की सेवा के बाद , इन प्रोफेसरों को एक नई समस्या का सामना करना पडा. इस मामले में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विशेष ध्यान दिया और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार को स्व- व्याख्यात्तमक पत्र प्राप्त करने के सफल प्रयास किए. इस प्रकार इस पत्र को राज्य में तत्काल लागू करने तथा प्राध्यापको को राहत देने के लिए विगत 15 सितंबर 2022 को उच्च शिक्षामंत्री मा. चंद्रकांतदादा पाटिल से महासंघ के एक विशेष प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. सरकार के उच्च शिक्षा विभाग को इस संबंध में 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करनी चाहिए इसका संकेत मंत्रीजी ने दिया था.
तदुनसार हाल हीम मा. चंद्रकांतदादा पाटिल ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई और शैैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. प्रदीप खेडकर, डॉ. शेखर चंद्रत्रे और डॉ. ए.पी. कुलकर्णी इनके साथ सरकार के उच्च शिक्षा प्रधान सचिव रस्तोगीजी,अवर सचिव बाविस्करजी के बीच समन्वय चर्चा हुई. दौरान यह भी चर्चा हुई कि अगर इस समस्या का समाधान हो जाता है तो नेट/सेट की समस्या भी आसानी से हल हो सकती है. इसलिए प्राध्यापकों में यह भावना है कि नेट /सेट प्रश्न को भी हल करने की आशा की किरण है. प्रोफेसरो की ओर से प्रो. प्रदीप खेडकर ने इस बात पर जोर दिया कि मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाए और दिवाली से पहले सभी प्रोफेसरों को राहत दी जाए. इस बैठक में हुई चर्चा के अनुसार शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र सरकार अगले दो दिनों में राहत भरे फैसले की घोषणा करेगी.

Related Articles

Back to top button