अमरावतीविदर्भ

रिद्धपूर बस स्थानक का मुद्दा गरमाया

महंतो ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमरावती/दि.९-महानुभव पंथियन का श्रद्धा स्थान रिद्धपुर तथा भगवान श्री गोविंद प्रभु की कर्मभूमि रहा यह ग्राम भारतवर्ष में महानुभावयों के लिए आस्था स्थल है प्रतिदिन सैकड़ों यात्री यहां दर्शन हेतु अपनी हाजिरी लगाते हैं यहां तक की विदेशी पर्यटक भी यहां दिखाई पड़ते हैं रिद्धपूर विकास आराखडा बनाते समय बस स्थानक की मांग की गई थी लेकिन बस स्थानक को नजरअंदाज करते हुए एक छोटा सा प्रतीक्षालय यहां बना दिया गया है जो यात्रियों के लिए ना काफी है प्रतिवर्ष आषाढ़ी पूर्णिमा के दिन 2 लाख के लगभग यात्री यहां दर्शन हेतु आते हैं जब के बनाए गए प्रतीक्षालय में 20 से ज्यादा यात्री नहीं ठहर सकते इन सभी मुद्दों को लेकर पूर्व मंत्री श्री अनिल बोंडे के नेतृत्व में महंतों का शिष्टमंडल जिलाधिकारी शैलेश नवाल से फरवरी महीने में मिला था. जिस पर माननीय जिलाधिकारी ने अपनी सहमति जताते हुए स्थानीय सूत गिरनी परिसर की जगह को बस स्थानक के लिए हस्तांतरित करने की सहमति जताई और राज्य परिवहन महामंडल अमरावती के विभागीय नियंत्रक श्रीकांत गभने को निर्देश भी दिए जिस पर विभागीय नियंत्रक ने रिद्धपुर आकर जगह का जायजा भी लिया और माननीय जिलाधिकारी के आदेश अनुसार उपविभागीय अधिकारी मोर्शी ने भी अपनी सहमति जताते हुए दस्तावेज पेश किये बावजूद इसके काम अभी तक खटाई में पड़ता देखते हुए स्थानीय श्री गोविंद प्रभु तीर्थ स्थान सेवा समिति के सचिव महंत श्री राजेंद्र वाईनदेशकर ने विभागीय नियंत्रक को एक पत्र द्वारा बताया कि बस स्थानक की नियोजित जगह को हस्तांतरित किया जाए वरना जल्द ही आंदोलन का मार्ग अपनाया जाएगा.

निरीक्षण किया जाएगा
हमारी ओर से कार्यवाही पूरी हो चुकी है और जल्द ही कार्यकारी अभियंता शीतल गोंड बस स्थानक की नियोजित जगह का जायजा लेने के लिए पहुंचने वाली है पश्चात जल्दी बस स्थानक की जगह को हस्तांतरित किया जाएगा और काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा,,
श्रीकांत गभने
विभागीय नियंत्रक राज्य परिवहन मंडल अमरावती

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button