![crime-amrravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/10/crime-amrravati-mandal-780x470.jpg?x10455)
-
तिवसा थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.23 – जिले के तिवसा थाना क्षेत्र के तहत शेंदुरजना माहुरे-कव्हाडगव्हाण मार्ग पर 21 जनवरी की शाम 4 बजे के दौरान खेत से पैदल घर की ओर जा रही एक वृध्दा को पता पूछकर तथा चाकू का धाक दिखाकर उसके पास के 25 हजार के जेवरात छीन लिये गए. इस मामले में दो अज्ञात लूटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
शेंदुरजना माहुरे निवासी साखराबाई मोतीराम मोरे (70) यह पैदल खेत में जा रही थी. बीच रास्ते में दुपहिया पर आये हुए दो लूटेरों ने उन्हें रोका. सामने कौनसा गांव है, इस तरह का प्रश्न पूछने के बाद साखराबाई ने कहा कि कव्हाडगव्हाण गांव है, आपको कहा जाना है. इसपर लूटेरों ने हमें धामणगांव जाना है, ऐसा कहा. इस समय एक ने जेब से मोबाइल निकालकर कान से लगाया. वहीं दूसरे लूटेरे ने साखराबाई को चाकू का धाक दिखाकर उसके गले से 25 हजार का मंगलसूत्र झपटा और दोनों बदमाश दुपहिया पर भाग गए. इस घटना के बाद साखराबाई ने तिवसा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात दो लूटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.