अमरावतीमहाराष्ट्र

मुस्लिम समाज ने किया जिजाऊ रथयात्रा का जोरदार स्वागत

सैकड़ों मुस्लिम बांधव ने फूल देकर किया स्वागत

अमरावती /दि.18– शिवाजी महाराज ने अठरा पगड़ जाती को साथ लेकर स्वराज्य की जो नींव रखी थी, उसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए मराठा सेवा संघ, मराठा जोड़ो अभियान, मराठा सेवा संघ द्वारा 18 मार्च को भोसले गढ़ी (बेरुड) से 1 मई लाल महल पुणे तक 45 दिन की जिजाऊ रथयात्रा निकली है. अमरावती आगमन पर चपराशीपुरा कैंप, मस्जिद चौक पर मुस्लिम समाज की ओर से यात्रा का भव्य स्वागत का आयोजन किया गया. फूल और हार देकर यात्रा में निकले सभी मान्यवरों का स्वागत किया गया.
अमरावती में अर्जुनराव तानपुरे, सौरभ खेडेकर, अरविंद गांवड़े का जोरदार स्वागत किया गया. महाराष्ट्र के अनेक जिलो से यह यात्रा गुजरेगी. मराठा समाज में जन जागरूकता निर्माण करने, समाज का संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, महिला सशक्तिकरण, युवा और किसानों के प्रश्न हल करना, देश के प्रति अपने सामाजिक दायित्व को जिम्मेदारी से हल करने, समाज में निर्माण की गई बुराइयों को दूर करने, हर समाज के साथ सामाजिक एकता और सदभाव बढ़ाने, दंगा मुक्त महाराष्ट्र निर्माण करने आदि उदारतावादी हित लेकर इस यात्रा का आयोजन किया गया है.
इस स्वागत समारोह में मुख्य रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड के अध्यक्ष याहया खान पठान, विदर्भ उर्दू साहित्य समिति के अध्यक्ष मेराज खान पठान, विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के अध्यक्ष रियाज अहमद, हैलो कॉर्नर के संचालक इरफान अतहर अली, डॉ. सय्यद अबरार, सलीम मीरावाले, एड. नीलेश ताज़ने, साहेब हुसैन सूबेदार, अज्जू भाई ठेकेदार, एड. अफरोज खान पठान, एजाज बासित, एड. कमर काजी पत्रकार, दिलबर शाह, मोहम्मद अफसर, डॉ. जुबेर, वहाब खान, सईद खान पठान, सलीम भाई, अब्दुल सादिक, नजीर पठान, मिर्ज़ा अफसर बेग, ताजुद्दीन बासित, आसिफ खान, कलीम शाह, चांद भाई, सय्यद महमूद अली, खलील भाई, आशिक भाई मजीद भूरा, मोहम्मद फारूक, नईम खान, महेंद्र हरणे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Back to top button