अमरावती

रंगारंग रहा राजस्थानी हितकारक महिला मंडल का संयुक्त पर्व उत्सव

४६ कलाकारों की प्रस्तुति ने बांधा समा, होली, गणगौर, महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

सुहाग की चीजें उपहार स्वरूप देकर सभी सखियों का स्वागत
अमरावती / दि.६- राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की ओर से शनिवार ४ मार्च को होली, गणगौर और महिला दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन रंगारंग रहा. करीब ४०० से अधिक महिलाओं ने उपस्थित रहकर सभी कार्यक्रमों ने हिस्सा लिया. सभी ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के आरंभ में भाग्यश्री डागा, गायत्री सोमाणी, रश्मि अग्रवाल, राखी खंडेलवाल, और अर्चना बजाज द्वारा एंट्री टेबल गेम लिया. इसमें टीना केडिया, किरण व्यास, संतोषी शर्मा, संगीता मालाणी, निकिता चांडक ने पुरस्कार प्राप्त किया. इस अवसर पर उपासना अग्रवाल, डॉ.सोनू भूतडा, पूजा नावंदर, आरती दायमा ने आनेवाली सखियों को चुडियां, मेहंदी कोन, और बिंदी पैकेट आदि सुहाग की चीजें देकर स्वागत किया. तथा प्रीति सुदा, कोमल खंडेलवाल, भारती केडिया, अंजू पवार, ममता अग्रवाल ने सखियों को कूमकूम तिलक और होली का रंग लगाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुश फाउंडेशन की अध्यक्ष निशी चौबे उपस्थित रही. निशी चौबे का निशा राठी एवं गायत्री सोमाणी द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में ट्रॉफी देकर विशेष सम्मान किया गया. सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स के साथ प्रमुख अतिथियों को भव्य स्वागत किया गया. फूलों की पंखुडियां डालते हुए उन्हें मंच तक ससम्मान लाया गया. इस अवसर पर निशी चौबे ने राजस्थानी हितकारक महिला मंडल की खूब प्रशंसा की. अतिथियों का परिचय नीता काबरा ने कराया. राजस्थानी वेशभूषा में सीए रिद्धी टावरी, श्वेता सोमाणी, कविता पवार, शीतल सोमाणी, श्वेता नांगलिया, अनूश्री लोया आदि सखियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया.
* अनोखे अंदाज में कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का संचालन अंकिता काकाणी ने किया. अंकिता काकाणी ने राधे मां, डॉ.गुलाटी, गीता मां, राहुल गांधी, भारती सिंग ऐसे पांच कैरेक्टर्स की हर समय अलग-अलग वेशभूषा कर अपने खास अंदाज में संचालन कर सभी सखियों को गुदगुदाया. उनके द्वारा अनोखे अंदाज में किए गए संचालन की उपस्थित सभी सखियों ने खूब प्रशंसा की. अंकिता काकाणी को मानसी चांडक ने सहयोग किया.
४६ सखियों ने प्रस्तुत की नृत्य-नाटिका
कार्यक्रम में ४६ सखियों द्वारा प्रस्तुत की गई नृत्य-नाटिका ने कार्यक्रम में रंगत भर दी. गणगौर श्रृंगार-आरती दायमा, पूजा नावंदर, राधिका गांधी, पूजा दायमा, अंकिता मुंदडा, हर्षिता दायमा, राजश्री राजपूत, नारी दिवस पर अर्चना कोठारी, शीतल गांधी, रोशनी गांधी, दीपा मुंदडा, रक्षा मंत्री, सोनाली राठी ने प्रस्तुति दी. तथा मनिषा अग्रवाल, रुपाली लड्डा, भारती लड्डा, निकिता चांडक ने गणगौर की पूजा और महत्व बताया. श्रद्धा सिंघानिया और श्रद्धा गहलोत ने राधा-कृष्ण का युगल नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम दौरान रंगभरी होली की धमाकेदार मस्ती-अनूश्री लोया, विशाखा अग्रवाल, अनूजा केडिया, श्वेता नांगलिया, पायल अग्रवाल, पायल केडिया, पलक नांगलिया, निशा अग्रवाल, तथा होली-गणगौर रिमिक्स-पूर्वा साबू, भक्ति साबू, माही चांडक, रितू चौधरी, शरयू श्रोती, भाविका तिवारी ने प्रस्तुत किया. ‘मीठे रस से भरयोडी राधाराणी…’ नृत्य अक्षिता कलंत्री, सीए मानसी कलंत्री, दिव्या कलंत्री, गौरी कलंत्री, कृष्णा कलंत्री ने प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके साथ ही होली की मस्ती- पूजा राठी, प्रीति कलंत्री, छाया लाहोटी, बरखा अग्रवाल, भाग्यश्री तिवारी, सोनाली चांडक ने नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत की. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर नीता काबरा, गायत्री सोमाणी, निशा राठी, समता केडिया, मीना अग्रवाल, हेमलता नरेडी, अरूणा उपाध्याय, अरुणा मुंदडा, संध्या चुडीवाला, मंजू चुडीवाला, वनिता डागा, उपासना अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, प्रीति सुदा, आरती दायमा, पूजा नावंदर, राखी खंडेलवाल, रश्मि अग्रवाल, अंजू प वार, अर्चना बजाज, कल्पना चांडक, भाग्यश्री डागा, निकिता चांडक, आरती केडिया, संगीता शर्मा, संगीता मालाणी, वैशाली जाजू ने अथक प्रयास किए.
* इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष उमा व्यास, मनिषा अग्रवाल, नूतन शर्मा, मिथिलेष खंडेलवाल, ललिता लखोटिया, पल्लवी चौधरी, हेमा चांडक, चंद्रकला समदरिया, ललिता रतावा, ममता दरक, योगिता राठी, मालती राठी, नलिनी बजाज, शोभा बजाज, शोभा राठी, पल्लवी रायचुरा, वंदना नांगलिया, विद्या अग्रवाल, ममता असोपा, संगीता चांडक, सुनिता हरकुट, सीमा हरकुट, सारिका लढ्ढा, दुर्गा व्यास, हेमा मुणोत, मीनल झंवर, वनिता डागा, मंजू कलंत्री, उर्मिला नरेडी, हेमलता नरेडी, संगीता अग्रवाल, सुनिता मालाणी, वैशाली मालाणी, आरती केडिया, मंजू शर्मा, समता केडीया, विनिता पाटणी, अनिता पाटणी, नीलम पवार, स्मिता कलंत्री, पद्मा राठी, हर्षा कासट, रत्ना बंग, शोभा सारडा, शिखा सारडा, नमिता राठी, इंदू शर्मा, स्विटी खंडेलवाल, टीना कोडीया, विद्या व्यास, किरण व्यास, सुनिता मूंदडा, पूनम भुतडा, कांता राठी, ऊषा राठी, शामा लाहोटी, कविता वसंत राठी, रजनी बरसैया, अर्चना जोशी, सविता तापडीया, काजल जूनी, रजनी बूब, जया भूतडा, संगीता लढ्ढा, हंसा मूंदडा, नम्रता लढ्ढा, सरोज गांधी, संगीता बंग, शिल्पी मंत्री, सविता पटवा, सरला चौधरी, पायल बंग, देवयानी लढ्ढा, निकिता गोयनका, ममता राठी, डॉ.रिमा झंवर, मीना केडिया, मंजू माधोगडिया, रेणूका चांडक, राजश्री अग्रवाल, शशी लाहोटी, गीता लाहोटी, पूष्पा खंडेलवाल, सुशीला नावंदर, हेमा भट्टड, सीमा राठी, शोभा खंडेलवाल, लीला साबद्रा, राजश्री शर्मा, ऊषा मंत्री, अनिता घिया, एकता खंडेलवाल, सुरभी गुप्ता, नीता शर्मा, नम्रता मुंदडा, अमृता लाहोटी, स्मिता सोमाणी, नंदा डागा, नीता मुंदडा, जागृति मुंदडा, ममता मुंदडा, सोनल मंत्री, रिद्धिमा लोया, सरोज चांडक, ऐश्वर्या लाहोटी, मीना लड्डा, सुनिता लड्डा, ऊषा भूतडा, शारदा कासट, किरण साबू, शोभा राठी, श्वेता नांगलिया, श्रद्धा सिंघवी, किरण मित्तल, श्रद्धा सेवक, कल्पना टावरी, रितु चिडवास, मनिषा भूतडा, अनिता अग्रवाल, श्रद्धा सिंघवी, ललिता अग्रवाल, कल्पना टावरी, श्रृति कलंत्री, जयश्री कलंत्री, कल्पना राठी, श्वेता सोमाणी, उमा अटल, सुरेखा राठी, पुष्पा लड्डा, नीता व्यास, दुर्गा व्यास, चैताली राठी, जया बजाज, राखी झंवर, नितू कलंत्री, सरला झंवर, नीता शर्मा, मोनिका छांगाणी, विद्या खत्री, संगीता बाहेती आदि उपस्थित थी. सभी ने कार्यक्रम की खूब सराहना की. करीब ४०० महिलाओं की उपस्थिति, ४६ कलाकारों की नृत्य नाटिका, और पांच सेलिब्रिटी की अँकरिंग यह सभी यूनिक था. सभी सखियों को ठंडाई और नाश्ते का वितरण किया गया.

Related Articles

Back to top button