सर्वसामान्यों की यात्रा सुखमय; 45 रेल्वे गाड़ियां नियमित, दो मेमू दौड़ने लगी
स्पेशल ट्रेन का 01 बोझा कम हुआ, ज्येष्ठ नागरिकों को यात्रा में छूट
अमरावती/दि.20 – कोरोना के बाद रेल्वे गाड़ियां पहले के समान दौड़ने लगी है. अमरावती, बडनेरा रेल्वे स्टेशन से हर रोज 45 गाड़ियां दौड़ रही है. मात्र, पॅसेंजर गाड़ी शुरु होने से अमरावती से भुसावल, अमरावती से वर्धा ऐसी हर रोज मेमू ट्रेन 15 नवंबर से शुरु की गई है. जिससे सर्वसामान्यों की यात्रा सुखमय हुई है.
देशभर के प्रमुख मार्ग पर आवाजाही करने के लिए बडनेरा रेल्वे स्टेशन से गाड़ियां शुरु है. पहली बार स्पेशल ट्रेन के क्रमांक के सामने 01 क्रमांक हटाया गया है. परिणामस्वरुप सिनिअर सिटीझन महिला 55 वर्ष व महिला 60 वर्ष वालों को टिकट में छूट मिलने वाली है. रेल्वे टिकट में छूट मिलने से ज्येष्ठ नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है.
नियमित गाड़ियां
* अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस
* अमरावती-तिरुपती
* अमरावती-पुणे
* गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस
* हावड़ा-मुंबई मेल, एक्सप्रेस, गीतांजली
* गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस
– दो मेमू ट्रेन पटरी पर
* अमरावती से भुसावल
* अमरावती से वर्धा
* अमरावती से सूरत फास्ट पॅसेंजर
– आगामी सप्ताह में और दो गाड़ियां दौड़ेगी
* एसटी बस बंद रहने से कई लोग रेल्वे से यात्रा कर रहे हैं. लेकिन पॅसेंजर गाड़ियां बंद के कारण गरीब, सामान्य यात्रियों को विशेष रेल्वे गाड़ी की यात्रा महंगी साबित हो रही है.
* सांसद नवनीत राणा ने रेल्वे मंत्रालय में पत्र देकर भुसावल से नागपुर, अमरावती से भुसावल, नागपुर इस दरमियान पॅसेंजर ट्रेन शुरु करने की मांग की है. जिसके चलते कुछ दिनों में ही पॅसेंजर और अन्य गाड़ियां शुरु होने के संकेत है.
- वरिष्ठों के आदेश का पालन करते हुए 15 नवंबर से दो मेमू ट्रेन शुरु हुई है. पॅसेंजर ट्रेन शुरु करने के आदेश नहीं है, ऐसा आदेश आने पर अमल में लाया जायेगा.
– महेन्द्र लोहकरे, प्रबंधक,अमरावती रेल्वे स्थानक