‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को महाराष्ट्र में ‘टैक्स फ्री’ करे
भाजपा के व्यापारी आघाडी की मुख्यमंत्री से मांग
अमरावती/ दि.15– ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा में ‘टैक्स फ्री’ किया गया है. उसी तर्ज पर महाराष्ट्र में भी इस फिल्म को ‘टैक्स फ्री’ किया जाए, ऐसी मांग भारतीय जनता पार्टी व्यापारी आघाडी ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पत्र देकर की है.
सोैंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, वर्ष 1990 में जब कश्मीर घाटी में हिंदुओं का नरसंहार और पलायन हुआ था, तब पूरे देश में स्वर्गीय बालासाहब ठाकरे ऐसे नेता थे, जिन्होंने कश्मीर में विस्पास्थपीतो के लिए महाराष्ट्र में दरवाजे खोले थे. यहां की शिक्षा संस्थाओं ने कश्मीरी बच्चों को आरक्षण दिया था. तब खाने-पीने की व्यवस्था भी की थी, जिसकी वजह से आज कई कश्मीरी युवा अपनी पढाई लिखाई कर जींदगी बिता रहे है. इसी बात का उल्लेख इस फिल्म में किया गया है. आज उसी शिवसेना की सरकार महाराष्ट्र में है. इस फिल्म को टैक्स फ्री करें, ऐसी मांग करते समय भाजपा व्यापारी आघाडी के प्रदेश सदस्य आत्माराम पुरसवानी, सचिन जोशी, बकुल कक्कड, तुलसी साधवानी, अशोक नागवानी, आसनदास हेमनानी, सतिश कुंड आदि उपस्थित थे.