अमरावती

बडनेरा के कातोरे परिवार ने किया आदर्श विवाह!

वधू पक्ष से एक रुपए न खर्च कराते हुए किया ‘चट मंगनी, पट ब्याह’

अमरावती/दि.21 – बेटी का विवाह याने उसके माता-पिता को रुपयों की चिंता सताने लगती है. ऐसे में एक गरीब परिवार की लडकी के साथ बडनेरा के कातोरे परिवार के बेटे का विवाह आदर्श तरीके से याने लडकी के पिता को एक रुपए न खर्च करने देते हुए ‘चट मंगनी, पट ब्याह’ कर डाला.
पुरानी बस्ती कंपासपुरा बडनेरा में रहने वाले रामकृष्ण कातोरे, वैशाली कातोरे के पुत्र प्रेम का विवाह का नेरपरसोपंत के अतकरी परिवारी की पूजा नामक लडकी से पहली ही मुलाकात में विवाह हुआ. लडकी के माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर समझ में आने के बाद भी किसी तरह का प्रश्न न उठाते हुए, इसी लडकी से विवाह करना है, ऐसा परिवार के सदस्यों ने तय किया और आदर्श विवाह रचकर सभी के सामने एक नया आदर्श रचा. उन्होंने पत्रिका को भी ‘आदर्श विवाह’ ऐसा नाम दिया. रामकृष्ण कातोरे के पिता बडनेरा शहर में प्रतिष्ठित व्यक्ति थे. गंभीर बीमारियों पर दवा देकर मरीजों को ठिक करते थे. वे किसान और पहेलवान भी थी. विभिन्न क्षेत्रों उनका नाम था. उनकी के आदर्शों पर चलकर कातोरे परिवार ने फिर एक बार नया आदर्श रचा.

Related Articles

Back to top button