अमरावती

‘द केरल स्टोरी’ को शहर में मिली ग्रैंड ओपनिंग

कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच तीन टॉकिजों में फिल्म हुई रिलिज

पहले ही दिन तीनों टॉकिजों में सभी शो रहे हाउसफुल, युवा दर्शकों की संख्या रही अधिक
अमरावती/दि.6 – विगत कई दिनों से चर्चा एवं सुर्खियों में रहने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को केल शुक्रवार 5 मई को रिलिज किया गया और यह फिल्म अमरावती में तीन टॉकिजों में प्रदर्शित हुई. तीनों टॉकिजों पर फिल्म का प्रदर्शन शुरु होते समय पुलिस का कडा बंदोबस्त रखा गया था. ताकि कहीं पर भी किसी भी तरह के टकराव व तनाव वाली स्थिति न बने. वहीं इस फिल्म को पहले ही दिन अमरावती में ग्ंैरड ओपनिंग मिली तथा तीनों टॉकिजों में पहले दिन के सभी शो पूरी तरह से हाउसफुल रहे. इसमें भी युवा दर्शकों विशेषकर युवतियों की संख्या खास तौर पर उल्लेखनीय रही.
उल्लेखनीय है कि, फिल्म निर्माता विपूल अमृतलाल शाह द्बारा निर्मित तथा निर्देशक सुदिप्तो सेन द्बारा निर्देशित यह फिल्म विगत करीब एक वर्ष से खबरों की सुर्खिया बनी हुई है. एक वर्ष पहले इस फिल्म का टीजर लाँच हुआ था. वहीं विगत माह इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया. जिसके बाद से फिल्म को लेकर समर्थन व विरोध का दौर शुरु हो गया. साथ ही कुछ लोग इस फिल्म को धर्म विशेष के खिलाफ बताते हुए इसका प्रदर्शन रुकवाने हेतु हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे. लेकिन अदालतों ने इस फिल्म मेें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया और फिल्म को रिलीज करने की अनुमति प्रदान की. जिसके बाद कल शुक्रवार 5 मई को देश भर में ‘द केरल स्टोरी’ नामक फिल्म रिलीज हुई. जिसके तहत इस फिल्म को अमरावती में राजलक्ष्मी टॉकिज, ई-ऑरबिट तथा मेराज सिनेमा इन तीन सिनेमागृह में प्रदर्शित किया गया. इन तीनों टॉकिजों पर संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस द्बारा अच्छा खासा बंदोबस्त तैनात किया गया था. जिसके तहत ई-ऑरबिट व मेराज सिनेमा में राजापेठ पुलिस तथा राजलक्ष्मी टॉकिज में कोतवाली पुलिस द्बारा पहले शो से लेकर अंतिम शो तक 5 से 6 पुलिस कर्मी तैनात रखे गए थे. हालांकि अमरावती शहर की तीनों टॉकिजों में इस फिल्म को लेकर कहीं कोई विरोधी प्रदर्शन नहीं हुआ और फिल्म की रिलीज शांतिपूर्ण ढंग से हुई.
* पूर्व पार्षद लुंगारे के नेतृत्व में 70 मातृशक्ति ने देखी फिल्म
गत रोज भाजपा की पूर्व पार्षद व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेखा लुंगारे अपने साथ करीब 70 महिलाओं व नवयुवतियों को लेकर पहले दिन का पहला शो देखने पहुंची. स्थानीय राजकमल टॉकिज में पूर्व पार्षद लुंगारे के नेतृत्व में इन सभी मातृशक्तियों ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म का दोपहर 12 बजे का पहला शो देखा. इन मातृशक्तियों में भाजपा व दुर्गावाहिनी सहित विभिन्न हिंदू संगठनों की महिलाओं व युवतियों का समावेश था. जिनमें पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे सहित अनुराधा पांडे, जानवी पानट, रश्मी गांधी, ऋषिका पिंगले, रेणुका जोशी, इंद्राणी बपोरीकर, अनुभूति टवलारे, प्राची पालकर, मृण्मयी भोंदू, अमृता जैन, युक्ता जैन व गौरी ठाकरे सहित कई महिलाओं व युवतियों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button