चाबी बनाने वाले ने ही गायब किये अलमारी के जेवरात
पार्वती नगर में महात्मा फुले विद्यालय के पास की घटना
-
18 हजार का माल चोरी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले पार्वती नगर में महात्मा फुले विद्यालय के पास चाबी बनाने वाले व्यक्ति ने ही घर की अलमारी से सोने के जेवरात गायब कर दिये. अनेक महिलाओं ने उन दो लोगों के पास से कुलप की चाबियां बनाई थी. तब एक महिला कोे अलमारी की चाबी बनाकर देने की बात उस व्यक्ति ने कही. महिला ने उसे अलमारी दिखाई तब अज्ञात दो लोगों ने चाबी लगाकर अलमारी खोलकर वहां से चले गए, लेकिन जाते समय उन्होंनेे अलमारी से सोने के जेवरात व नगद पैसे उडाए. यह घटना 6 सितंबर को दोपहर 2 बजे के दौरान घटीत हुई.
सचिन नानाजी इंगले (31, पार्वती नगर, नं.2) की पत्नी घर में मौजूद रहते समय दो अज्ञात सरदार पार्वती नगर में आये. वे चाबी बनाकर देने का दावा कर रहे थे. सचिन इंगले के घर के सामने की एक महिला ने उनसे एक्टीवा की चाबी बनाई. चाबी बनाते समय उन्होंने अलमारी की चाबी बनाकर देने की बात कही. उपस्थित रहने वाली महिला ने सचिन इंगले की पत्नी को अलमारी की चाबी मांगी और वह चाबी बनाने उस व्यक्ति के पास दी. सचिन की पत्नी ने इस बाबत पूछने पर उन अज्ञात लोगों को उन्हें अलमारी दिखाने को कहा और चाबी बनाकर देने की बात कही. महिला ने बेडरुम में स्थित अलमारी उन्हें दिखाई. उन्होेंन दूसरी चाबी लगाकर अलमारी खोलकर दिखाई और वहां से चले गए. उसके बाद महिला ने जब अलमारी देखी तो उसमें से नगद 6 हजार रुपए और अन्य जेवरात इस तरह कुल 18 हजार रुपए का माल चोरी गया था. इस घटना की शिकायत सचिन इंगले ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने में दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात दो लोगों के खिलाफ दफा 380,34 के तहत अपराध दर्ज किया है.