अमरावती

ऑटो चालक की सर्तकता से अपहरण की घटना टली

पुलिस आयुक्त ने किया ऑटो चालक का सत्कार

अमरावती/दि.5 – पिछले सप्ताह वलगांव थाना क्षेत्र के शिराला परिसर में तीन बंगाली युवक एक नाबालिग का अपहरण करने की तैयारी में थे. किंतु इसकी भनक ऑटो चालक को लगी और उस ऑटो चालक ने तत्काल पुलिस को नाबालिग के अपहरण की जानकारी दी. तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों ही बंगाली किडनेपर को गिरफ्तार कर नाबालिग को किडनेपरों के चंगुल से सही सलामत छुडवाया. जिसमें ऑटो चालक अतिउर रहमान (52 बडनेरा) पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने सराहना पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
बता दें कि विगत कुछ सप्ताह पूर्व वलगांव थाना क्षेत्र के शिराला परिसर में प.बंगाल के तीन किडनेपर नाबालिग युवती का अपहरण कर उसे प. बंगाल ले जाने का प्रयास कर रहे थे. जिसकी भनक ऑटोचालक अतिउर रहमान को लगी. अतिउर रहमान ने तत्काल पुलिस कंट्रोल को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही वलगांव के थानेदार मनीष वाकोडे को सूचित किया गया. थानेदार मनीष वाकोडे के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मी जांच में जुट गए और देर रात तक तलाश करने के पश्चात बडनेरा रेल्वे स्टेशन से प. बंगाल के तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया और नाबालिग को उसके परिवार के हवाले किया गया. ऑटो चालक की सर्तकता की दखल लेते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने ऑटो चालक अतिउर रहमान को पुलिस आयुक्तालय में आंमत्रित किया और प्रशस्ती पत्र प्रदान कर ऑटोचालक अतिउर रहमान का सत्कार किया.

Related Articles

Back to top button