अमरावती/दि.25- गत रोज गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मांडवा झोपडपट्टी में रहनेवाली मीरा नरेश ढोके नामक महिला की उसके पति नरेश मुकूंद ढोके द्वारा बुरी तरह की गई पिटाई के चलते मौत हो गई थी. यह मामला उजागर होते ही हत्यारोपी पति नरेश ढोके फरार हो गया था. जिसे गाडगेनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. पश्चात आज उसे स्थानीय अदालत के सामने पेश करने की तैयारी की जा रही थी. जहां पर पुलिस ने आरोपी के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की है, ताकि उससे इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जा सके.
बता दें कि, स्थानीय मांडवा झोपडपट्टी में रहनेवाली मिरा नरेश ढोके नामक 50 वर्षीय महिला को उसके पति नरेश ढोके ने दो दिनों तक बुरी तरह से पीटते हुए मौत के घाट उतार दिया. महिला की मौत होते ही आरोपी पति मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक मांडवा झोपडपट्टी निवासी नरेश ढोके को शराब पीने की बुरी लत थी और वह अक्सर ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. दो दिन पहले भी दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगडा हुआ और नरेश ढोके ने अपनी पत्नी मिरा ढोके की पिटाई करनी शुरू कर दी. यह सिलसिला लगातार चलता रहा. ऐसे में पडोस में रहनेवाली एक महिला ने मिरा ढोके की मां को फोन पर इसकी सूचना दी और जब मिरा ढोके की मां अपने बेटी के यहां पहुंची, तो घर में मिरा ढोके अचेत पडी दिखाई दी. जिसे तुरंत इलाज के लिए इर्विन अस्पताल ले जाया गया. परंतु वहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने मिरा ढोके को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक बुरी तरह से की गई मारपीट और सिर पर गहरी चोट लगने के चलते मिरा ढोके की मौत हुई है. ऐसे में मृतका की मां द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर गाडगेनगर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज करते हुए हत्यारोपी पति नरेश ढोके की तलाश करनी शुरू कर दी थी. जिसे पुलिस द्वारा खोजने के साथ ही अपनी हिरासत में लिया गया.