अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सरपंच संतोष देशमुख के हत्यारों को हो कडी सजा

जिला सरपंच संगठन ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.17 – बीड जिलांतर्गत मस्साजोग गांव के युवा सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण कर उनकी निर्ममतापूर्वक हत्या करने वाले आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार कर उन्हें कडी से कडी सजा सुनाई जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन अमरावती जिला सरपंच संगठन द्वारा जिलाधीश को सौंपे गये ज्ञापन में उठाई गई. साथ ही परभणी में संविधानशील्प की अवमानना करने वाले सोपान पवार के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किये जाने की मांग भी उठाई गई.
ज्ञापन सौंपते समय सरपंच संगठन के संस्थापक अध्यक्ष गजानन बोंडे, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबाराव दहीकर जिलाध्यक्ष गुलामनबी इंदलेकर, महिला जिलाध्यक्ष रक्षणा सरदार, तहसील अध्यक्ष वर्षा यादगिरे, माया सोनागती, तहसील उपाध्यक्ष अश्विनी दवंडे, पूर्व तहसील अध्यक्ष राजू पीसे, सुभाष खंडार सहित प्रकाश भोयर, अशोक ठाकरे, प्रल्हाद वाघमारे व अक्षय मेश्राम आदि उपस्थित थे.

Back to top button