अमरावतीमहाराष्ट्र

सरपंच संतोष देशमुख के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए

दर्यापुर में शिवसेना का उग्र आंदोलन

* बस स्टैंड चौक में कराड का प्रतिकात्मक पुतला जलाया
दर्यापुर/दि.5-मस्साजोग के सरपंच संतोष अण्णा देशमुख की निर्मम हत्या होकर कई दिन बीतने के बाद भी आरोपियों को अब तक कोई सजा नहीं हुई. संतोष देशमुख जिस निर्ममता से मारा गया यह घटना मानवीयता को कालीख पोतने जैसी है. घटना के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड सहित सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए, इस मांग को लेकर दर्यापुर बस स्टैंड चौक में शिवसेना जिलाप्रमुख गोपाल पाटिल अरबट के नेतृत्व में आज सुबह 11.30 बजे शिवसैनिकों ने तीव्र आंदोलन किया. इस आंदोलन दौरान घटना के सूत्रधार वाल्मिक कराड का प्रतिकात्मक पुतला जलाया गया.
आंदोलन में शिवसेना कार्यकर्ताओं सहित नागरिक भी बडी संख्या में शामिल हुए. आंदोलन में वाल्मिक कराड मुर्दाबाद, संतोष देशमुख के परिवार को न्याय दें, तथा संतोष अण्णा के हत्यारों को फांसी दी जाए, ऐसे नारे लगाए गए. आंदोलन में जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट सहित तहसील प्रमुख महेंद्र भांडे, शहर प्रमुख तुषार चौधरी, महिला तहसील प्रमुख छाया निचल, रजनी तायडे, नागोराव केले, गोपाल तराल, मनोज गव्हाणे, अतुल सगले, गणेशराव गावंडे, राजू पोहोकार, विलास साखरे, राम गावंडे, श्रीकांत फलके, राहुल भुंबर, राजुभाऊ कोकाटे, प्रविण पाचपोहे, गौरव कंकाले, श्याम साखरे, कमलेश वानखडे, नागेश कांबे, सौरव वायझाडे, विनय गावंडे, हेमंत ऊमाले, सागर गेठे, दीपक कावणपुरे, गौरव सगणे, अनिकेत कोलमकर, स्वप्निल म्हात्रे, सागर आठवले, शांताराम तिजारे, सुनील देशमुख, बायस्कार तथा नागरिक बडी संख्या में शामिल हुए..

Back to top button