अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सहकार नगर में विराजेंगे अमरावती के राजा

हरिओम गणेशोत्सव मंडल में चल रही जमकर तैयारियां

* पंडाल का किया गया विधिविधान से भूमिपूजन
अमरावती/दि.14 – स्थानीय सहकर नगर परिसर में हरिओम गणेशोत्सव मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लालबाग का राजा की तर्ज पर अमरावती का राजा की भव्य दिव्य गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएगी. जिसके लिए सहकार नगर परिसर स्थित मैदान पर हरिओम गणेशोत्सव मंडल द्वारा पंडाल बनाने का काम शुरु कर दिया गया है और विगत 11 अगस्त को ही पूरे विधिविधान के साथ पंडाल के निर्माण का भूमिपूजन किया गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, बेहद अल्प समय में ही सहकार नगर के हरिओम गणेशोत्सव मंडल ने अमरावती शहर सहित जिले में ख्याति प्राप्त करने के साथ ही खुद को शहर के नामांकित गणेशोत्सव मंडलों में शामिल किया है. इस गणेशोत्सव मंडल द्वारा सहकार नगर के विशालकाय प्रांगण पर करीब 8 हजार स्क्वेअर फीट के क्षेत्रफल वाला भव्य दिव्य डोम पंडाल बनाया जाता है. जिसमें 24 फीट उंची गणेश प्रतिमा स्थापित की जाती है. इस विशालकाय प्रतिमा का निर्माण पंडाल के भीतर ही एक बडी सी ट्रॉली पर किया जाता है. हर वर्ष की तरह इस बार भी इस मूर्ति का निर्माण अकोला निवासी ख्यातनाम मूर्तिकार शिवा मोकलकर द्वारा किया जा रहा है. साथ ही इस वर्ष इस विशालकाय पंडाल में गणपति पूडा मंदिर की झांकी को साकार किया जा रहा है. पंडाल निर्माण के साथ ही झांकी साकार करने का काम संजय बदपुरे द्वारा किया जा रहा है.
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हरिओम गणेशोत्सव मंडल में अमरावती के राजा की शानदार अगुवानी करने तथा विविध सामाजिक उपक्रमों के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव मनाने हेतु मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता समर्पित भाव से काम में जुटे हुए है, जिनमें हरीशकुमार जगमलानी, हरीशकुमार मोटवानी, घनश्याम उढ़वानी, सुरेश दामेचा, राजकुमार दुर्गाई, मनोहर दामेचा, राजू राजदेव, आनंदकुमार जेठानी, किशोर मिरानी, विष्णु राठौड़, रोशन बजाज, मनीष उढ़वानी, वैभव बजाज, मयूर मोटवानी, सोहित आहूजा, विजय झामनानी, राहुल मिरानी, रवि नागदेव, पंकज शर्मा, मयूर बजाज, मोहित कोडवानी, हर्षद बजाज, तरुण बजाज, शुभम बजाज, पृथ्वी पिंजानि, भविष्य तिरकोटी, हर्षि रामलख्यानीं, ह्रितिक जेस्वानी, सुमित चेनानी, सागर मत्तानी, परेश जेसिंघनी, मनीष जेठानी, आकाश बजाज, विशाल बजाज, हितेश जेसिंघनी, लवेश सिरवानी, जतिन सिरवानी, साहिल आहूजा, अंकित तिंडवानी, चिराग़ ढिंगरा, गौतम आहूजा, अमित चेनानी, जॉनी जयसिंघनी, सागर धंकानी, अश्विन जेठानी, अभिषेक पंजाबी, प्रथम जेसिंघनी, तरुण दुर्गाई, गोल्डी बजाज, आदि चंदवानी, मोहित बजाज, आयुष जेसवानी, जैकी दासमलानी, पीयूष बसंतवानी, रिषी पमनानी, रोहन बसंतवानी, सोहन बसंतवानी, करन बसंतवानी, शिवम् जेठानी, करन जेठानी आदि का समावेश है.

Related Articles

Back to top button