अमरावती

सबनिस प्लॉट मनपा अस्पताल के पीछे गंदगी का साम्राज्य

मनपा आयुक्त से सर्विस लाईन का काँक्रिटीकरण करने की मांग

अमरावती/दि.26 – स्थानीय सबनिस प्लॉट मनपा अस्पताल के पीछे सर्विस लाईन में अत्यंत गंदगी का साम्राज्य है. गंदा पानी नालियों से बहने की बजाय जमा होने से मच्छर, चूहे व सुअरों के कारण यहां के नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्विस लाईन में बड़े पैमाने पर गंदगी होने के कारण डेंगू सरीखी बीमारी पैर पसार रही है, जिससे यहां के नागरिकों का स्वास्थ्य धोखे में आ गया है.
यहां के नागरिकों ने सर्विस लाईन का काँक्रिटीकरण करने बाबत इससे पहले भी दो बार मनपा आयुक्त को निवेदन दिया था. लेकिन गत दो से तीन वर्षों से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके चलते नागरिकों व्दारा फिर से स्मरण पत्र सौंपकर इस ओर कार्यवाही करने की मांग की है.निवेदन देने वालों में अशोक गुप्ता,गजानन बिजवे,प्रतिभा गुप्ता,रोशना काठोले,चंद्रशेखर गुप्ता, अविनाश राजूरकर,रविन्द्र पन्नासे, दिलीपसिंह रघुवंशी, गोपाल उदासी, जया वाकडे, शोभा मिश्रा, सोहन मिश्रा, दिनेश गुप्ता, संतोष मिश्रा का समावेश रहा.

Back to top button