अमरावती

जि.प. की बंद शालाओं में गंदगी का साम्राज्य

शाला परिसर में सांप, बिच्छूओं का डेरा

अमरावती/दि.16 – कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले दो साल से जिला परिषद की शालाएं बंद है. विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. जिसके चलते शाला परिसर में सन्नाटा छाया हुआ है. साफ-सफाई के अभाव में परिसर में जगह-जगह पर झाडियां उग चुकी है और कचरे का ढेर लगा हुआ है. अब शाला परिसर में सांप बिच्छूओं ने अपना डेरा जमा लिया है.
जिले की 14 तहसीलों में जि.प. की 1583 शालाएं है. इन शालाओं मेें लगभग 2 लाख विद्यार्थी है किंतु कोरोना संकट के चलते पिछले दो सालों से विद्यार्थियों को शाला में न बुलवाकर उन्हें ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है जिसकी वजह से विद्यार्थी शालाओं में नहीं आ रहे जिसका परिणाम शाला परिसर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है. साफ-सफाई न होने के कारण परिसर में झाडियां उग चुकी है, खिडकी, दरवाजे शिकस्त हो चुके है, परिसर में सांप व बिच्छू से खतरा निर्माण हो रहा है.
जि.प. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविशांत पांडा के मार्गदर्शन में प्राथमिक शिक्षण अधिकारी की सुचना अनुसार शाला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कक्षाओं की स्वच्छता की जा रही है. किंतु शाला शुरु किए जाने का निर्णय अभी तक नहीं लिया गया. किंतु फिर भी शालाओं को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है.

कक्षाओं में धूल ही धूल

पिछले दो सालों से कक्षाओं में विद्यार्थी नहीं आने की वजह से कमरों में धूल जमी हुई है. शाला बंद होने की वजह से नियमित साफ-सफाई न होने पर कक्षाओं में धूल ही धूल जमी हुई है.

रोजाना 50 फीसदी शिक्षकों की उपस्थिति

जिले में जिला परिषद की 14 तहसीलों में 1583 शालाएं है. इन शालाओं में 5968 शिक्षक कार्यरत है शाला बंद होने पर भी 50 फीसदी शिक्षकों को शालाओं में जाना पडता है. निजी शालाओं में शिक्षकों की उपस्थिति पूर्ण रुप से दिखाई दे रही है किंतु जिला परिषद शाला के शिक्षक अल्टरनेट शालाओं में आ रहे है ऐसा नागरिकों व्दारा कहा गया.

स्वच्छता के संदर्भ में दी गई सूचना

जिला परिषद की 8 वीं से 12 वीं तक शालाएं शुरु है. प्राथमिक शालाएं बंद है किंतु शिक्षक रोजाना शालाओं में आते है उन्हें अपनी-अपनी कक्षाओं को स्वच्छ रखने के संदर्भ में शिक्षण विभाग व्दारा सूचना दी गई है. शिक्षक अपनी उपस्थिति की रिपोर्ट केंद्र प्रमुख व्दारा दी जा रही है.
– गंगाधर मोहने, उपशिक्षक
अधिकारी प्राथमिक शिक्षण विभाग

तहसील निहाय शाला, शिक्षकों की संख्या

तहसील          शाला   शिक्षकों की संख्या
अचलपुर          129           474
अमरावती        108           433
अंजनगांव         87           275
भातकुली         110           358
चांदूर बाजार     122          434
चिखलदरा        165          528
चांदूर रेल्वे         68          265
दर्यापुर            129          396
धारणी            170          897
धामणगांव रे.      83         325
मोर्शी              102          419
नांदगांव खंडे.   124          462
तिवसा             73          304
वरुड              106          428
मनपा             04           50

Related Articles

Back to top button