अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनाव में प्रतिद्बंदियों की पतंग निश्चित रुप से कटेंगी

येवला में छगन भुजबल की पतंगबाजी

* जनता के विश्वास की डोर पक्की रहने का भी किया दावा
नाशिक/दि.16– पिछले चुनाव में अनेक लोग विरोध में खडे थे. येवला की जनता ने उनकी डोर काट दी. आगामी चुनाव में जिनकी इच्छा है वें विरोध में लडे. उनकी पतंग जनता के बल पर निश्चित रुप से काटने का दावा राज्य के अन्न नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने किया.
मकर संक्रांति निमित्त येवला में आयोजित पतंग उत्सव में छगन भुजबल भी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने पतंग उडाने का आनंद भी लिया. नगारिकों को मकर संक्रांति की शुभेच्छा भी दी. आकाश में उडने वाली पतंग और उंचाई पर जानी चाहिए, यह सभी अपने ही लोगों की पतंग है. यह पतंग काटने का सवाल ही नहीं उठता. आगामी चुनाव में अपने सामने जो प्रतिद्बंदी रहेंगे उनकी पतंग इस निर्वाचन क्षेत्र की जनता के बल पर निश्चित रुप से काटी जाएगी, ऐसा भी भुजबल ने कहा. इस अवसर पर चित्रकार संतोष राउल ने भुजबल को उनका चित्र निकाली पतंग भेंट की. पतंगोत्सव में वरिष्ठ नेता अंबादास बनकर, जिप के पूर्वाध्यक्ष राधाकिसन सोनवणे, विधानसभा अध्यक्ष वसंत पवार, तहसील अध्यक्ष साहेबराव मडवई आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button