अमरावतीमहाराष्ट्र

संत काशिनाथ महाराज की भूमि अध्यात्मिक उर्जा निर्माण करने वाला केंद्र

पुण्यतिथि महोत्सव में विधायक ठाकुर का कथन

* प्राण प्रतिष्ठा की पृष्ठभूमि पर प्रभु श्रीराम के किए दर्शन

नांदगांव पेठ/दि.22– नांदगांव पेठ को गांव को संत परंपरा की विरासत प्राप्त हुई है. यह भूमि राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के चरणस्पर्श से पावन हुई है. संत काशिनाथ महाराज का निवास यहीं पर रहने से नांदगांवपेठ की यह भूमि अध्यात्मिक उर्जा निर्मिती का केंद्र बन गयी है, इस आशय का कथन विधायक यशोमति ठाकुर ने संत काशिनाथ महाराज पुण्यतिथि महोत्सव अंतर्गत काशिनाथ धाम में आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में किया. संत काशिनाथ महाराज की 18 वें पुण्यतिथि महोत्सव में 15 जनवरी से काशिनाथ धाम में भागवत सप्ताह शुरू है. रविवार को विधायक यशोमति ठाकुर ने स्थानीय राम मंदिर, संत काशिनाथ महाराज समाधि स्थल, श्रीराम के दर्शन कर महाआरती व भागवत सप्ताह में पहुंचकर व व्यासपूजा व महाआरती की. भागवताचार्य केशव उखलीकर महाराज के दर्शन करने के बाद उन्होने भक्तों के साथ बातचीत की. संत काशिनाथ बाबा संस्थान की ओर से पूर्व पालकमंत्री एवं विद्यमान विधायक यशोमति ठाकुर का शॉल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर कृषि मंडी सभापति हरिष मोरे, पूर्व पंस उपसभापति बालासाहब देशमुख, प्राचार्य डॉ.अरविंद देशमुख, राजेश बोडखे, सरपंच कविता डांगे, प्रशांत कालबांडे, एड. अमित गावंडे, विनोद डांगे, शशी बैस, विभा देशमुख, शिल्पा महल्ले, सुनंदा केचे, सतिश गोटे, विरेंद्रसिंह जाधव, चेतन जवंजाल, मुकूंद पांढरीकर, मंगेश आवारे, ज्ञानेश्वर बारस्कर, सुमित कांबले, भाऊराव कापडे, विजय महल्लेे, दिलीप सोनोने, पंकज देशमुख, नंदू कूकडे, बंडू पोहकार, दिलीप केने, प्रविण मनोहर, अलकेश कालबांडे, चंद्रकांत राऊत, राजेश कोठे, मनिष बोडखे, दिनेश धरमे, अविनाश यावले, मयूर सदावर्ते, राजू आमझरे सहित कार्यकर्ता एवं भक्तगण बडी संख्या में उपस्थित थे.

* प्रेम, करूणा और त्याग के प्रतीक श्रीराम
22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पृष्ठभूमि पर विधायक यशोमति ठाकुर ने रविवार 21 जनवरी को नांदगांव पेठ के प्राचीन श्रीरामचंद मठ में जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन किए. तथा महाआरती की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, प्रेम, करूणा, और त्याग का उदाहरण है श्रीराम. हर व्यक्ति ने उनका आदर्श अपनाकर जीवन में आगे बढना है.

* काशिनाथ धाम जरूर बनेगा
यह जगह क्रीडा संकुल के लिए आरक्षित है. यहां की सुरक्षा दीवार के लिए मंजूर निधि वापस न जाने दें. उपलब्ध निधि से सुरक्षा दीवार बनाएं. भक्तों की इच्छा होगी तो यहां पर काशिनाथ धाम जरूर बनेगा. इसके लिए जरूरी दस्तावेज बनाने मेरा सक्रिय साथ रहेगा. धार्मिक मंच से सिर्फ बातें करने के बजाय काम को महत्व दों, ऐसा शाब्दिक बाण भी विधायक ठाकुर ने इस समय चलाया.

Related Articles

Back to top button