बिजीलैंड मार्केट में 23 व 24 को सबसे बडा फेअर का आयोजन
मेट्रो सिटी की तर्ज पर 250 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे
* फेयर में ग्राहकों के लिए भोजन व उपहार की व्यवस्था
अमरावती/ दि. 2- नांदगांव पेठ स्थित बिजीलैंड मार्केट सबसे बडा रेडीमेड हब है. यहां 23 से 24 अगस्त को मध्यभारत का सबसे बडा फेयर आयोजित किया जा रहा है. मेट्रो सिटी की तर्ज पर इस फेयर में भव्य डीम के अंदर 250 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. मैन्युफैक्चरिंग व गारमेंट के इस सबसे बडे हब में 2500 से अधिक देशभर के ग्राहकों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. ट्रेडिंग एण्ड मैन्युफैक्चरिंग के संगम बिजीलैंड के फेयर में आने वाले ग्राहकों के लिए भोजन व उपहार की व्यवस्था रखी गई है. बिजीलैंड फेयर कमिटी द्बारा आयोजित इस फेयर में महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा के ग्राहक पधारेंगे, इस फेयर को लेकर बिजीलैंड के सभी होलसेल व्यपारियों में काफी जोश है. बिजीलैंड फेयर कमिटी को जबरस्त सहयोग मिल रहा है. मैन्युफैक्चरिंग व ट्रेडिंग व यह 14 वां फेयर है. यहां दिल्ली, अहमदाबाद, कलकता, बैंगलोर, सूरत का डिस्प्ले किया जाएगा. मेट्रो की तर्ज पर पूरी तरह से एयर कंडिशनर डोम होगा. बिजीलैंड मार्केट का यह फेयर अपने आप में जिले के लिए बडे गर्व की बात है. इस त्रिवेणी संगम में सभी व्यापारी ग्राहकों का मेलमिलाप होगा. ऐसी जानकारी भी बिजीलैंड फेयर कमिटी के सदस्यों द्बारा दी गई है.