* पूरा विदर्भ बन रहा भट्टी
अमरावती/दि.3- विदर्भ में अमरावती जिला शुक्रवार को सबसे अधिक गर्म रहा. अमरावती का तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया. नौतपा का कल रविवार को आखिरी दिन है. 25 मई से लेकर 3 जून तक सूर्यदेव ने जमकर अपने तीखे तेवर दिखाए और आग उगली. शुक्रवार को दिन में गर्मी से राहत नहीं मिली और न्यूनतम पारा 2.2 डिग्री सेल्सियस चढ़ने की वजह से रात में भी गर्मी बढ़ गई. अधिकतम तापमान औसत से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक होने की वजह से दिन में लू चल रही है रात में भी देर रात तक गर्म हवा का असर महसूस हो रहा है. इधर दिन में आसपास के गांव जाने पर एसटी बस अथवा ट्रेन का सफर बड़ा मुश्किल हो रहा है. हर कोई पसीना पसीना होकर बार-बार पानी की डिमांड़ कर रहा है. शहरों में दोपहर के वक्त प्रमुख सड़कें सुनसान नजर आ रही है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार 2 जून को अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़त होने पर 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री सेल्सियस बढ़ने से 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.