राज्य नाट्य स्पर्धा की अंतिम फेरी कोल्हापुर में
हीरक महोत्सवी वर्ष में सांस्कृतिक संचालनालय द्वारा आयोजित
अमरावती/दि. २- शासन की सांस्कृतिक संचालनालय द्वारा आयोजित होनेवाली हीरक महोत्सव वर्ष में राज्य नाट्य स्पर्धा की अंतिम फेरी इस वर्ष कोल्हापुर में संगीतसूर्य केशवराव भोसले नाट्यगृह में आयोजित की जायेगी, ऐसी घोषणा राज्य के सांस्कृतिक कार्यमंत्री अमित देशमुख ने केली. लोकराजा राजर्षी छत्रपति शाहू महाराज की ६ मई को १०० वीं स्मृतिदिन के निमित्त से व स्मृति शताब्दी वर्ष निमित्त के अवसर पर कोल्हापुर में यह स्पर्धा ली जाये, ऐसी मांग कोल्हापुरवासियों ने की थी. संगीतसूर्य केशवराव भोसले की स्मृति में हाल ही में १०० वर्ष पूरे होने के अवसर पर राजर्षी शाहू महाराज की स्मृति शताब्दी इस निमित्त कोल्हापुर में संगीतसूर्य केशवराव भोसले नाट्यगृह में ६ मई से हीरक महोत्सवी राज्य नाट्य स्पर्धा की अंतिम फेरी आयोजित की जायेगी, ऐसी जानकारी सांस्कृतिक कार्यमंत्री देशमुख ने दी. इस वर्ष आयोजित की जानेवाली राज्य नाट्य स्पर्धा के १९ केन्द्र पर प्राथमिक फेरी में ३५६ नाट्यसंस्थाओं ने सहभाग लिया था. इसमें से प्राथमिक फेरी में ३४ नाटको की अंतिम फेरी के लिए चयन किया गया.