हादसों व हंगामे से भरा रहा साल का आखरी महिना
दिसंबर माह के दौरान घटित हुए कई सडक हादसे
* कई अविस्मरणिय भव्य-दिव्य आयोजन भी हुए
अमरावती/ दि.31 – वर्ष 2022 को खत्म होने में अब महज कुछ ही घंटों का समय शेष बचा है. ऐसे में थोडा रुखकर और पीछे मुडकर देखते हुए बीतते वर्ष के दौरान घटित हुई कुछ प्रमुख घटनाओं का सिंहावलोकन करना जरुरी हो जाता है. ताकि आगे बढते समय बुरी यादें देने वाली घटनाओं से सबक सिखा जा सके. साथ ही अच्छी यादों वाली घटनाओं से प्रेरणा लेते हुए आगे बढा जा सके, इसी सोच के तहत दैनिक अमरावती मंडल ने इससे पहले जनवरी से नवंबर माह के दौरान घटित हुई प्रमुख घटनाओं का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया था. वहीं आज इस श्रृंखला की अंतिम किश्त के तहत साल के अंतिम दिसंबर माह के दौरान घटित हुई प्रमुख घटनाओं और सुर्खियों में रहने वाली खबरों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जा रहा है.
दिसंबर माह की घटनाओं पर सरसरी निगाह डालने से दिखाई देता है कि, साल के अंतिम माह के दौरान सडक हादसों की संख्या अच्छी-खासी रही. जिसमें कई लोगों की जाने भी गई. इसके अलावा, इस एक माह के दौरान शहर सहित जिले में हत्या की तीन वारदातें घटित हुई. इसके अलावा इस एक माह के दौरान शहर में करीब चार भव्य-दिव्य सामाजिक व क्रीडा संबंधित आयोजन हुए. जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इन आयोजनों में प्रमुख तौर पर राजस्थानी हितकारक मंडल के अखिल भारतीय राजस्थानी युवक-युवती परिचय सम्मेलन, तबलिकी जमात के तीन दिवसीय इज्तेमा, राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन के स्त्रीशक्ति पुरस्कार वितरण समारोह तथा तुषार भारतीय मित्र मंडल व्दारा आयोजित अटल दौड हाफ मैरॉथान स्पर्धा का नाम लिया जा सकता है. इसके अलावा लव जिहाद के खिलाफ निकाला गया हिंदु धर्म जागरण मुक मोर्चा को भी इस माह के दौरान एक सफल आयोजन कहा जा सकता है. वहीं इस माह के दौरान अमरावती शहर की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व रेंज के आईजी चंद्रकिशोर मीणा का मुंबई तबादला हुआ और उनके स्थान पर नए सीपी नवीनचंद्र रेड्डी व नए आईजी जयंत नाईकनवरे ने अमरावती पहुंचकर अपना पदभार संभाला.
दिसंबर
1 दिसंबर
धारणी में पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट.
मोर्शी में करंट लगने से 16 वर्षीय छात्र की मौत.
अमरावती के हेडगेवार हॉस्पिटल में 75 वर्षीय महिला के ब्रेन ट्युमर का ऑपरेशन सफल.
2 दिसंबर
मेलघाट के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत.
शहर में तीन दिवसीय तबलिगी इज्तेमा शुरु.
3 दिसंबर
थिलोरी के भातकुली मार्ग पर पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाली युवती की सडक हादसे में मौत.
भातकुली-रेणुकापुर के बीच सडक हादसे में महिला डाक अधिकारी की मौत.
25 नवंबर से लापता अश्विनी खांडेकर नामक युवती की लाश घर के ही पानी की टंकी से बरामद.
5 दिसंबर
अमरावती-यवतमाल रोड पर कार व बस की भिडंत, चार की मौत, पांच घायल.
कुख्यात गुटखा माफिया विक्की मंगलानी नागपुर पुलिस के हत्थे चढा, नागपुर विमानतल से हुआ गिरफ्तार.
6 दिसंबर
पुणे-नागपुर एक्सप्रेस में साढे पांच लाख रुपए की चोरी.
नांदगांव पेठ उडान पुल पर रापनि बस के साथ हादसा. उडानपुल से नीचे गिरे वाहक गजानन वाकपांजर की मौत.
7 दिसंबर
धारणी में सेमाडोह-रायपुर मार्ग पर दो तेंदुओं की लाश बरामद.
8 दिसंबर
शिरखेड-मोर्शी मार्ग पर हादसा, दुपहिया सवार पति-पत्नी की मौत.
रामपुरी कैम्प में द हब आउट कैफे पर पुलिस का छापा. अश्लिल हरकते करते तीन जोडे गिरफ्तार.
क्रिकेट सट्टा मामले में फरार बुकी कास्को मुंबई में हुआ गिरफ्तार.
फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में रोहित उर्फ नादो भोंगले पर जानलेवा हमला. रोहित की बहन भी हुई घायल.
10 दिसंबर
एम्बुलेंस नहीं मिलने पर आदिवासी परिवार नागपुर से एसटी बस में लेकर निकला मृत बच्चे का शव. मचा हंगामा.
शहर में 16 ग्राम एमडी ड्रग्ज की खेप पकडी गई. नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के गवलीपुरा में विशेष पथक की कार्रवाई.
11 दिसंबर
नागपुर में पीएम मोदी ने किया नागपुर-शिर्डी एक्सप्रेस वे का लोकार्पण. जिले के धामणगांव रेलवे स्थित इंटरचेंज पाँईट पर मना जश्न.
12 दिसंबर
एडीफाय स्कूल में 9 वीं सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस स्पर्धा हुई शुरु.
पूर्व भाजपा पार्षद प्रभाकर थेटे का निधन.
वीएमवी के पास सिटी बस की टक्कर से कॉलेज छात्रा की मौत.
13 दिसंबर
जानलेवा हमले में घायल नादो उर्फ रोहित भोंकले की इलाज के दौरान मौत. अंतिम यात्रा के समय राजापेठ थाने में हंगामा.
शहर की पुलिस आयुक्त आरती सिंह व अमरावती रेंज के विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा का तबादला.
दर्यापुर में दो युवक हाथ में पिस्तौल लेकर घुमते दिखे. सीसीटीवी फूटेज का वीडियो हुआ वायरल, बाद में पिस्तौल निकली लाइटर.
17 दिसंबर
उमेश कोल्हे हत्याकांड में एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट. सभी 11 नामजद आरोपियों को बनाया मुख्य आरोपी.
18 दिसंबर
जिले की 252 ग्रामपंचायतों में चुनाव हेतु हुआ मतदान.
19 दिसंबर
शहर में लव जिहाद के खिलाफ निकला भव्य मुक मोर्चा.
कोंडेश्वर टी पाँईट पर भीषण हादसा, कार में सवार युवक-युवती की मौत.
अमरावती रेंज के नए आईजी जयंत नाईकनवरे पहुंचे अमरावती, संभाला पदभार.
पत्रकार कॉलोनी के इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत.
20 दिसंबर
शहर के नए पुलिस आयुक्त नवनीचंद्र रेड्डी का अमरावती आगमन, पदभार संभाला.
चांदूर रेलवे के राजना गांव में पत्थर व लाठी से वार करते हुए 38 वर्षीय व्यक्ति की हत्या. पिता व दो पुत्र गिरफ्तार.
23 दिसंबर
परसोडा व मासोद की गिट्टी खदानों को बंद करने का आदेश जारी. विधानसभा में गूंजा था मामला.
महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों की समस्या को लेकर दोनों राज्यों की बैठक. मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अमरावती आगमन.
विधायक प्रवीण पोटे पाटील चषक राष्ट्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा का आयोजन शुरु. देशभर से 12 टीमें अमरावती पहुंची.
24 दिसंबर
संयुक्त बैठक में हिस्सा लेने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी अमरावती पहुंंचे.
राजस्थानी हितकारक मंडल का दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन शुरु. शहर में राजस्थानी समाज का लगा अर्धकुंभ.
राज्यस्तरीय अहिल्यादेवी स्त्रीशक्ति पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन.
25 दिसंबर
धूमधाम से मना क्रिसमस का पर्व.
शहर में हॉफ मैरॉथान अटल दौड स्पर्धा का हुआ शानदार आयोजन
26 दिसंबर
अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित रहने वाले कालिचरण महाराज का हुआ अमरावती आगमन, नांदगांव पेठ व बडनेरा में किया सभाओं को संबोधित.
दर्यापुर के थिलोरी में असंतुलित कार पलटी, दो की मौत, तीन घायल.
28 दिसंबर
फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली 24 वर्षीय विवाहिता की बेस्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत. पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर अडे परिजन. तनाव व हंगामा.