* उपमहापौर कुसूम साहु के प्रयास सफल
अमरावती/ दि.19 – मसानगंज स्थित हिंदी शाला क्रं.2 परिसर में प्रभाग वासियों के लिए अभ्यासिका व ग्रंथालय की ईमारत के निर्माण के लिए उपमहापौर तथा प्रभाग की नगरसेविका कुसूम साहु व्दारा प्रयास किए गए थे. जिसमें अब जल्द ही प्रभागवासियों के लिए अभ्यासिका व ग्रंथालय की भव्य ईमारत का निर्माण कार्य जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा. ईमारत का भूमिपूजन शुक्रवार को पूर्व पालकमंत्री तथा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे की अध्यक्षता में महापौर चेतन गावंडे के हस्ते किया गया.
भूमिपूजन समारोह में विधायक प्रताप अडसड, भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, भाजपा सभागृह नेता तुषार भारतीय, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, पूर्व महापौर संजय नरवने, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रा. रविंद्र खांडेकर, एड. प्रशांत देशपांडे, भाजपा उपाध्यक्ष सुनील साहु, पार्षद राजेश साहु, नगरसेविका सोनाली करेसिया, योगेश बारदानेवाले मंटू साहु, पंकज बारदानेवाले, दिनेश साहु, राजू प्लायवुड वाले, सुशील साहु, कौशिक अग्रवाल, संकेत गोयनका, बैद्यनाथ केसरवानी, राजेश सरवैया, जगदीश साहु, प्रणय साहु, सुनील साहु, दिनेश साहु, मुन्ना गुप्ता, अनूप साहु, केशव साहु मनोज साहु, राजेश साहु, आनंद गुप्ता, संजय वर्मा, महेश टोले, पंकज गुप्ता, माधुरी उसरेटे, दिप्ती चढार, उमा साहु, पूनम गुप्ता, माया साहु, दिया साहु, अनिता केसरवानी, मिरा साहु, सुभद्रा गुप्ता, रेखा गुप्ता, निनेश साहु, आकाश बमनेर, विलास साहु, ताराचंद अहेरवार आदि उपस्थित थे.